U.P. News

वर्दीधारी बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी के प्रतिनिधियों से 16 लाख का नकदी-सोना लूटा

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में वर्दीधारी बदमाशों ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में जा रहे के प्रतिनिधियों से नकदी समेत करीब 16 लाख रुपये की लूट की। दोनों पीडि़त महराजगंज जिले के निचलौल के निवासी हैं। गोरखपुर से लखनऊ जा रही इस बस में वर्दीधारी लुटेरे चढ़े और पूछताछ के बहाने दोनों को नीचे उतार लिया। इसके बाद उन्‍हें ऑटो से कुछ दूर ले जाकर लूट को अंजाम दिया।  दोनों खरीददारी करने लखनऊ जा रहे थे।

निचलौल निवासी राजू वर्मा पुत्र दयाशंकर और दीपक पुत्र राज नारायण निवासी निचलौल, निचलौल के ही सराफा कारोबारी गौतम वर्मा के यहां काम करते हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच दोनों लखनऊ जेवरात की खरीददारी करने के लिए निकले। उनके पास 11 लाख रुपये नकद तथा करीब पांच लाख रुपये का सोना (जेवरात गलाकर तैयार किया गया सोना) था। दोनों एक ही बैग में रुपये और सोना लेकर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे गोरखपुर बस स्टेशन पहुंचकर दोनों ने बस बदली और जनरथ में बैठ गए।

बस स्टेशन के पास में ही दो वर्दीधारी बदमाशों ने बस से राजू और दीपक को बस से उतार लिया और कार्मल स्कूल की तरफ ले गए। वहां से वह दोनों को एक टेंपो में बैठाकर सहजनवां क्षेत्र में गीडा थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के पास ले गए। गांव के पास पहुंचते ही दोनों ने उन्‍हें पीटना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उनके पास मौजूद नकदी और सोना लूट लिया वर्दीधारी लुटेरों के फरार हो जाने के बाद सर्राफा व्‍यवसासियों की सूचना पर असली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की तफ्तीश और वर्दी पहनकर लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

घटना की सूचना पाकर गीडा पुलिस व एसपी नार्थ मनोज अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए और दोनों को पूछताछ के लिए एसएसपी आवास ले गए। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।

 पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी के मुताबिक,दोनों के बयान अलग-अलग आ रहे हैं। जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम, थाने की टीम को भी लगाया गया है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 days ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 days ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

2 days ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

2 days ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

2 days ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

3 days ago