बरेली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय सांसदों के साथ बैठक की। इस बैठक में बरेली के सांसद व केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने जंक्शन पर एस्केलेटर और सुभाष नगर ओवरब्रिज का मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रोजेक्ट अधूरे और अटके होने पर नाराजगी जताई। साथ ही एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने के प्रस्ताव और अब तक हुए काम की रिपोर्ट भी मांगी है।
केंद्रीय मंत्री ने सुभाष नगर पुलिया पर रेलवे ओवरब्रिज की योजना की प्रगति और इसमें हो रही देरी के कारणों की जानकारी भी मांगी है। इसके अलावा बरेली जंक्शन के चारों ओर बाउंड्री वाल ऊंची करने और सभी रास्तों को दुरुस्त करने की सिफारिश भी की।
बैठक में रेलवे ने लालफाटक पर काम के दौरान रास्ता बंद करना जरूरी बताया। इसके बाद निर्माण कार्य के दौरान यातायात संचालन के लिए 955.42 मीटर लंबे वैकल्पिक मार्ग पर भी इस बैठक में मुहर लग गई। नगरिया सादात पर फुटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म संख्या दो की सतह ऊंची करने की जानकारी मांगी है। मंत्री ने बरेली से शाहजहांपुर और मुरादाबाद दिशा के लिए सुबह पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने की जरूरत बताई। यह भी कहा कि कई बार पत्र लिखने पर भी कार्रवाई नहीं हुई।
मंत्री ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस, जनसाधारण, गुरुवार को जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस, बुधवार और रविवार को चलने वाली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, आनंदविहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस और बेगमपुरा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के बरेली जंक्शन पर ठहराव की मांग की है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…