लखनऊः (UP Assembly Election 2022) उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। मतदाता सूची में 52 लाख 80 हजार 882 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इनमें 23 लाख 92 हजार 258 पुरुष, 28 लाख 86 हजार 988 महिलाएं और 1636 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रदेश में कुल 15 करोड़ दो लाख 84005 मतदाता हैं। सूची में 14 लाख 66 हजार 470 युवा मतदाता जोड़े गए हैं जिनकी उम्र 18 से 19 साल है। सूची में 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 89 हजार 902 है। इसमें 10 लाख 62 हजार 410 पुरुष व 9 लाख 26 हजार 945 महिलाएं और 547 तृतीय लिंग के युवा हैं।
अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची प्रदेश के सभी मतदान स्थलों के संबंधित बूथ पर अगले एक सप्ताह के लिए प्रदर्शित की जाएगी जिसमें सभी मतदाता अपना नाम देख सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से सूची में अपना नाम देखने की अपील की है। प्रदेश में इस समय कुल एक लाख 74 हजार 351 पोलिंग स्टेशन हैं।
मतदाता अपना नाम www.ceouttarpradesh.nic.in या www.eci.gov.in पर चेक कर सकते हैं। आयोग की ओर से यह साफ किया जा चुका है कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम छूट जाता है तो उसे मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का मौका दिया जाएगा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…