बरेली। अबकी बार विधानसभा चुनाव में कोविड प्राटोकाल के पालन में मतदान में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को ट्रकों से नहीं भेजा जाएगा। बूथ पर मतदान कराने जाने वाले कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए चुनाव आयोग बसों से पोलिग पार्टियों को भेजने की तैयारी कर रहा है। बरेली मंडल में इसके लिए 2000 से अधिक स्कूल बसों और मिनी बसों की व्यवस्था की जा रही है। बसों की कमी को पूरा करने के लिए अधिकारी स्कूल मालिकों को नोटिस भेजकर बसें उपलब्ध कराने को कह रहे हैं।
बता दें कि बरेली मंडल के बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में मतदान दूसरे चरण में 14 फरवरी को होना है। मतदान के लिए 24 विधानसभा सीटों में 9155 मतदेय स्थलों पर 2500 से अधिक बसों से मतदान कराने वाले कर्मचारियों को भेजा जाएगा। इसके लिए आरटीओ ने बसों की व्यवस्था के लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। बरेली में 582 बस और 206 मिनी बसें अधिकृत की जाएंगी। वहीं बदायूं में 453 बस और 173 मिनी बसें, शहाजहांपुर में 486 बसें तो 160 मिनी बसों का इंतजाम किया जाएगा।