UP बार काउंसिल के चेयरमैन,भ्रष्टाचार के खिलाफ,UP Bar Council chairman, submitted memorandum to the commissioner,corruption of SDM and Tehsildar

BareillyLive, बदायूं। बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिरीष मेहरोत्रा के नेतृत्व में वकीलों ने एक एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। शिरीष मेहरोत्रा के नेतृत्व में बरेली कमिश्नरी के बार एसोसिएशन अध्यक्ष, सचिव और सहसवान बार के दोनों अध्यक्षों के साथ सहसवान के उप जिलाधिकारी और तहसीलदार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कमिश्नर सेल्वा कुमारी से भेंट की।

शिरीष मेहरोत्रा के साथ बरेली कमिश्नरी के बार एसोसिएशन अध्यक्ष डीपी सिंह, सचिव राजेश कुमार,व शिवशंकर पाल और सहसवान बार के दोनों अध्यक्ष रवींद्र नारायण सक्सेना, जावेद इकबाल नकवी, सरफराज अली उर्फ नवेद के साथ सहसवान के उप जिलाधिकारी और तहसीलदार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कमिश्नर सेल्वा कुमारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया है कि सहसवान के अधिवक्ता एक जुलाई से एसडीएम महिपाल सिंह और तहसीलदार शिवकुमार शर्मा के भ्रष्टाचार के खिलाफ काम बंद हड़ताल पर हैं। दोनों न्यायालयों का बहिष्कार 19वें दिन भी जारी है।

ज्ञापन के साथ में अधिवक्ताओं ने एसडीएम और तहसीलदार के भ्रष्टाचार से संबंधित कई साक्ष्य भी सौंपे। कमिश्नर ने मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सहसवान के अधिवक्ताओं के समर्थन में कमिश्नरी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण काम बंद हड़ताल पर रहे।

error: Content is protected !!