Bareilly News

6 जून से होगी B.Ed की काउंसिलिंग, पहले चरण में 2.12 लाख अभ्यर्थियों को मौका

बरेली। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग छह जून से शुरू होगी। प्रदेश में बीएड के लगभग 2431 कॉलेज हैं, जिनमें करीब 2.12 लाख सीटें हैं। पहले चरण में उतने ही अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है, जितनी कुल सीटें हैं। प्रवेश परीक्षा आयोजक एमजेपी रुविवि प्रशासन काउंसिलिंग की तैयारियों में जुट गया है।

इस बार 5,66,400 अभ्यर्थियों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी है। हर सीट पर प्रवेश के ढाई दावेदार हैं। इसीलिए काउंसिलिंग के केवल दो चरण हैं। पहले चरण की काउंसिलिंग छह जून से 18 जून तक चलेगी। दूसरे चरण की काउंसिलिंग के पंजीकरण 15 जून से शुरू हो जाएंगे। उसी तारीख से दूसरे चरण की काउंसिलिंग भी चालू कर दी जाए जो 28 जून तक चलेगी। इन दो चरणों के बाद रिक्त सीटों पर आठ जुलाई के आस-पास पूल काउंसिलिंग की जाएगी।

काउंसिलिंग प्रक्रिया

  • छह जून को काउंसिलिंग शुरू होगी।

-अभ्यर्थी http://upbed2019.in/ पर निर्देश पढ़कर काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कराएंगे।

-पंजीकरण शुल्क 750 रुपये ऑनलाइन अदा करना होगा।

  • पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण नौ जून तक ही होंगे।
  • पंजीकरण के समय ही अभ्यर्थी कॉलेज च्वाइस भी लॉक करेंगे।
  • दो दिन बाद यानी 11 जून तक अभ्यर्थियों को रैंक और उनकी पसंद के आधार पर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।

-अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए विचार का मौका दिया जाएगा। इसलिए क्योंकि इस बार कॉलेज फीस ऑनलाइन जमा की जाएगी। ताकि अभ्यर्थी सोच-विचार कर फीस जमा करें।

एक जुलाई से सत्र शुरू होगा

रुविवि प्रशासन के मुताबिक, दो चरणों की काउंसिलिंग पूरी कर एक जुलाई से सत्र शुरू हो जाएगा। 15 जुलाई तक पूल काउंसिलिंग की समाप्त कर ली जाएगी।

तकनीकी मसलों का निकालेंगे हल

ऑनलाइन फीस समय पर जमा कर दी और भुगतान क्लियर नहीं हुआ। ऐसे केस से जुड़े अभ्यर्थियों के मसलों का हल निकालने की व्यवस्था की गई है। इसमें बैंक-प्रोफेसर सहयोग करेंगे।

समन्वयक राज्य प्रवेश परीक्षा बीएड प्रो. बीआर कुकरेती ने कहा कि काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर निर्देश पढ़ लें।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago