शरद सक्सेना, आंवला (बरेली)। कस्बे के भरतजी इण्टर कालेज के विद्यार्थियां ने आंवला नगर का नाम फिर से एक बार रोशन किया है। कक्षा 12 में विद्यालय ने एक बार फिर अपना परचम फहराया है। यहां के उदय अग्रवाल ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मंडल में प्रथम स्थान पाया है। उदय अपनी गर्मी की छुटटी बिताने अपनी ननिहाल उझानी गए हुए हैं। बरेली लाइव ने उदय से फोन पर बात की तो बोले-मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं। मुझे पीएम मोदी से बहुत प्रेरणा मिलती है।
खास बात यह है कि इसी विद्यालय की अदिति ने 87.2 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। इसके अलावा आशुतोष दीक्षित ने 87.2 प्रतिशत और निधि ने 83.2 प्रतिशत अंक पाकर नगर का नाम रोशन किया है।
टॉपर उदय ने बताया कि वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले उदय के पिता हरिओम अग्रवाल नगर में किराने की दुकान चलाते हैं। माता शिखा अग्रवाल गृहणी हैं तथा बडे भाई हर्षित अग्रवाल पालीटेक्निक की शिक्षा प्राप्त कर रहे है
टॉपर उदय ने बताया कि स्कूल टाइम व कोचिंग के अलावा घर पर 6 घंटे पढ़ाई करते थे। उन्होंने अपनी सफलता में प्रधानाचार्य, गुरूजन व परिवार के सभी लोगों के सहयोग का अमूल्य योगदान बताया। साथ ही विद्यालय के अध्यापक प्रमोद शर्मा को अपना पसंदीदा शिक्षक बताया। कहा कि श्री शर्मा ने उनका हमेशा मार्गदर्शन किया।
उदय ने बताया कि वैसे उनका रूझान राजनीति में नहीं है फिर भी वह पीएम मोदी से प्रभावित हैं। बोले- मोदी जी के अंदर बहुत सी खूबियां है। प्रमुख खूबी है कि वह काम करने में विश्वास करते हैं तथा करके दिखाते हं।ै इसके अलावा उचित समय पर कडे़ निर्णय लेकर देशहित में कार्य करना मोदी की विशेषता है। इससे वह प्रभावित है।
उदय की सफलता पर प्रधानाचार्य विद्यालय स्टाफ और प्रबन्धक सुनील अग्रवाल ने उदय और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। हमारे यहां कम संसाधनों में अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का काम किया जाता है। अधिकतर छात्र-छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सभी के सहयोग से विद्यालय पिछले काफी समय से जिले व मण्डल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…