प्रयागराज। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का परिणाम 2022 आज कुछ ही देर में घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम दोपहर 2 बजे और यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा। एसएमएस के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्र अपने मोबाइल नंबर पंजीकृत कर सकते हैं। इस बार यूपी बोर्ड के करीब 55 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हाईस्कूल में 30 लाख और इंटर में 25 लाख बच्चों के परीक्षा फॉर्म भरे गये थे।
बता दें कि पिछले वर्ष (2021) कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। बच्चों का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर निकाला गया था। यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया था। 10वीं में 99.52 फीसदी और 12वीं में 97.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट घोषित होने के चलते मेरिट लिस्ट और टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की गई थी।
हाईस्कूल में 99.52 प्रतिशत लड़के और 99.55 प्रतिशत लड़कियां सफल हुए थे। 10वीं में लड़कियों का पास फीसदी लड़कों की तुलना में .03 फीसदी ज्यादा था। जबकि 12वीं में 97.88 फीसदी बच्चे पास हुए थे। 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 97.92 फीसदी पास, साइंस में 97.88 फीसदी और कॉमर्स में 97.22 फीसदी पास हुए। 12वीं कृषि भाग-1 का रिजल्ट 95.89 प्रतिशत, कृषि भाग-2 का रिजल्ट 98.11 प्रतिशत और व्यावसायिक स्ट्रीम का रिजल्ट 98.47 प्रतिशत रहा था। इंटर में 97.47 फीसदी लड़के और 98.40 फीसदी लड़कियां सफल रहे। यानी लड़कियां 0.93 फीसदी ज्यादा पास हुईं।
इंटरनल असेसमेंट से जारी रिजल्ट से असंतुष्ट 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को अपने अंक सुधारने का मौका दिया गया था। इनके लिए अंक सुधार परीक्षा आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा अप्रैल माह में की जा सकती है। विद्यार्थी परीक्षा के नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…