PRAYAGRAJ @BareillyLive: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने Session 2023-24 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के तहत बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होंगी और 9 मार्च 2024 तक होंगी। ये परीक्षाएं 2 शिफ्ट में आयोजित होंगी।
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (UP Board Date Sheet 2024) चेक कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक पर क्लिक करके भी शेड्यूल के बारे में जानकारी ले सकते हैँ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शेड्यूल के मुताबिक पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। परीक्षा के पहले दिन यानी 22 फरवरी 2024 को हाईस्कूल के हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और कॉमर्स विषय की परीक्षाएं होंगी। वहीं, इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान, हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी।
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55 लाख 8 हजार 206 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 10वीं कक्षा (हाईस्कूल) की बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख 47 हजार 324 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं, 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षा के लिए 25 लाख 60 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…