अबकी, जिले के 1,07,029 छात्र-छात्रएं यूपी बोर्ड परीक्षा देंगे। इसमें 10वीं में 47,954 और 12वीं कक्षा के 59,075 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिले को आठ जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन और सेक्टर में एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे। फ्लाइंग स्क्वायड की छह टीमें औचक निरीक्षण कर केंद्रों से नकल रोकने की जिम्मेदारी संभालेंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अचल कुमार मिश्र के अनुसार तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिन लोगों अभी ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है उनसे बात कर केंद्रों पर भेजा जा रहा है। मंगलवार सुबह 7ः30 बजे दसवीं के गृहविज्ञान और 12वीं कक्षा के हिन्दी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी।
आँवला।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा को लेकर विधालयों ने तैयारिंया पूरी कर ली है। परिक्षार्थियों पर इस पर सीसी टीवी से निगरानी होगी। परीक्षा केन्द्रों पर पूरे दिन परीक्षार्थियों की भीड देखी गई परीक्षार्थी अपने परीक्षा कंक्ष की जानकारी कालेज गेट के बाहर लगी सूची में देखते मिले। नगर के प्रमुख परीक्षा केन्द्रों में चाचा नहेरू इण्टर कालेज मे 942 जीजीआईसी में 527 व श्री सुभाष इण्टर कालेज में 504 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगें। पूरे दिन केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षार्थियों के सीटिंग अरेन्जमेण्ट को सेट करने में व्यस्त दिखे
चाचा नेहरू इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक उमाशंकर शर्मा ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल से परीक्षाएं प्रारम्भ होगीं नकल विहिन परीक्षा कराना उनका लक्ष्य है अनावश्यक सामग्री वाले परीक्षार्थी पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके यहां तहसील के कई विद्यालयों का सेंटर है नगर में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी उन्हीं के केन्द्र पर है। विधालय में 16 कमरों पर परीक्षा सम्पन्न होगी इसके लिए 32 कक्ष निरीक्षकों की आवश्यकता होगी परंतु उनके यहां अभी तक 24 कक्ष निरीक्षक ही उपस्थित हो पाए है। वहीं जीजीआईसी की प्रधानाचार्य शैली यादव व श्री सुभाष इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य धीरपाल सिंह ने भी कैमरे की नजर में नकल विहीन परीक्षा कराने का बात कही है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…