बरेली। (UP Board Exams 2021) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं 15 जनवरी से शुरू होंगी और 25 जनवरी तक चलेगी। इनमें लगभग 56 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार, विद्यालयों को 30 जनवरी, 2021 तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा करना होगा। सभी विद्यालयों को मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद जिला टॉपरों के नाम जिला विद्यालय निरीक्षकों कार्यालय में जमा करने होंगे।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने हाल ही में कहा था कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 2021 अप्रैल-मई 2021 में आयोजित होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा था कि कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीखें पंचायत चुनाव पर निर्भर करेंगी।

error: Content is protected !!