लखनऊः (UP Board Exam 2022) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं मार्च में शुरू हो सकती हैं। इनकी डेटशीट (UP Board Exam Datesheet) जल्द ही जारी हो सकती है। यह डेटशीट यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होगी। छात्र-छात्राएं इस वेबसाइट पर विजिट कर परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि अगस्त 2021 में जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होनी हैं। लेकिन, पहले कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और फिर विधानसभा चुनाव 2022 के चलते इसमें लगातार विलंब हो रहा है। फरवरी का आज आखिरी दिन है। अधिकारी अब 10 मार्च के बाद जल्द से जल्द बोर्ड परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहे हैं ताकि अगला शैक्षणिक सत्र प्रभावित न हो।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि नतीजे आने के तीन से चार दिन बाद परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। हालांकि बोर्ड के अधिकारी आधिकारिक तौर पर अभी इसके बारे में कुछ कहने को तैयार नहीं हैं लेकिन इतना अवश्य कह रहे हैं कि परीक्षाएं इस तरह आयोजित होगी कि अगला शाक्षणिक सत्र प्रभावित न हो।
कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं 2022 के लिए 51 लाख से अधिक छात्र-छात्राओँ ने आवेदन किया है। इसकी पंजीकरण प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 तक चली। इस वर्ष कक्षा 10 के कुल 27.83 लाख (27,83,742) और कक्षा 12 के 23.91 लाख (23,91,841) छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। इसके अलावा कक्षा 9 और 11 की परीक्षा के लिए 58.70 लाख (58,70,938) छात्रों ने आवेदन किया है, जिसमें कक्षा 9 के 31.92 लाख (31,92,815) और कक्षा 11 के 26.78 लाख (26,78,123) छात्र-छात्राएँ शामिल हैं।
इस वर्ष ऑफलाइन परीक्षाएं कुल 8373 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पिछले साल 8266 परीक्षा केंद्रं बनाए गये थे। यानि इस साल 107 परीक्षा केंद्र ज्यादा होंगे।
आपको याद होगा कि पिछले वर्ष कोरोना की दूसरी लहर के चलते कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पायी थीं।