चित्ररांश महासभा, वन राज्य मंत्री विवाह, कायस्थ, #बरेली_लाइव, @बरेली_लाइव,CM योगी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,

BareillyLive. सीएम योगी नौ अक्टूबर को बरेली आ रहे हैं। यह जानकारी प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार ने एक प्रेसवार्ता में दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के 17 वें विशाल चित्रांश समागम एवं कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन में भाग लेने आएंगे। यह आयोजन 9 अक्टूबर को मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज मैदान में होगा।

आज रोटरी भवन में हुई प्रेस वार्ता में महासभा के प्रदेश संरक्षक एवं यूपी के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार ने बताया कि इस वर्ष कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। उनके द्वारा चित्रांश समाज को गौरवान्वित करने वाले चित्रांशों को सम्मानित भी किया जायेगा।

जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना ने कहा कि इस वर्ष कार्यक्रम युवा पीढ़ी को समर्पित होगा। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में विवाह योग्य चित्रांश परिवारों की युवक-युवतियों का बायोडाटा एकत्रित करने एवं जोड़ने को लिए सभी पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान के अर्न्तगत ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाने के लिए कहा गया है।

प्रेसवार्ता में पंकज सक्सेना, अनूप कुमार सक्सेना, रिकेश सौरखिया, प्रदीप सक्सेना, संदीप सक्सेना, मनोज सक्सेना, रवि जौहरी, कमलेश सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी, विकास चित्रांश, अभिजीत कुमार, समीर राज आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!