Coronavirus, virus which causes SARS and MERS3D illustration of Coronavirus, virus which causes SARS and MERS, Middle East Respiratory Syndrome

लखनऊकोरोना वायरस संक्रमण ने उत्तर प्रदेश में अपनी रफ्तार एकाएक तेज कर दी है। प्रदेश में मंगलवार को आयी जांच रिपोर्ट में  ओमिक्रॉन के 18 नये केस मिलने से हड़कंप की स्थिति रही। इस दौरान राज्य में कोरोना के कुल 992 नये केस सामने आये।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सोमवार को कोरोना के एक लाख 66,353 सैंपल की जांच की गई जिनमें से 992 नये केस सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3,173 हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में ओमिक्रॉन के 18 नये केस मिले। इन्हें मिलाकर यूपी में ओमीक्रॉन के केस बढ़कर 26 हो गये हैं।

योगी आदित्यनाथ सरकार बढ़ा सकती है सख्ती, वीकेंड कर्फ्यू पर भी विचार

कोरोना वायरस संक्रमण की यही रफ्तार रही तो आदित्यनाथ सरकार सख्ती बढ़ा सकती है। प्रदेश में अभी कोरोना नाइट कर्फ्यू लागू है जो कि रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहता है। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण तथा ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार अलर्ट मोड पर है। प्रदेश में कोरोना का कहर बढऩे से पहले ही सरकार ने फिर पाबंदियां लगानी शुरू कर चुकी है। सरकार वीकेंड कर्फ्यू लगाने पर भी विचार कर रही है।

error: Content is protected !!