डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया उमेश की जीत का दावा, प्रेस कॉन्फ्रेन्स में दिखी गुटबाजी

विशाल गुप्ता, बरेली। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज निकाय चुनाव में डैमेज कण्ट्रोल करने बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी नेताओं से बातकर चुनाव की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम के पक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर उनकी जीत का दावा किया। भले ही रूठों को मनाने आये थे हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेन्स में गुटबाजी साफ दिखायी दी। पार्टी का एक गुट प्रेस कॉन्फ्रेन्स से पूरी तरह गायब रहा।

उमेश गौतम ही जीतेंगे : केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य सत्ता प्राप्त करके जनता की सेवा करना है। इसके लिए अच्छे लोगों को बहुत देखभाल कर टिकट दिये गये हैं। उन्होंने दावा किया कि बरेली में उमेश गौतम ही जीतेंगे। श्री मौर्य ने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। ऐसे में बरेली में निकायों में भी भाजपा के प्रत्याशी जीतने से विकास तेज गति से होगा।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल पहले ही पंचर हो चुकी है। सपा, बसपा और कांग्रेस कहीं नहीं दिखायी दे रही हैं, जो भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ती थी। कहा- कि भाजपा ने स्थानीय निकायों के माध्यम से प्रदेश के विकास के लिए एक रोडमैप बनाया है। इसका विस्तृत उल्लेख करते हुए संकल्प पत्र जारी किया है।

विपक्ष में बौखलाहट, डिप्रेशन में अखिलेश : केशव

एक सवाल के जवाब में बोले- विपक्ष में बौखलाहट है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव डिप्रेशन के शिकार हैं। कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ है। हम प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में बोले- भारतीय जनता पार्टी का नारा है- कांग्रेस मुक्त भारत। जो कि पूरा हो रहा है। इसके साथ सपा और बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश भी हमारा लक्ष्य है। इसी लक्ष्य की ओर पार्टी तीव्रता से अग्रसर है।

जिलाध्यक्ष का फोटो तक नहीं था बैनर पर

एक सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली भाजपा में किसी भी तरह की गुटबाजी से साफ इनकार कर दिया। बोले- पार्टी में पूरी तरह एकजुटता है। सब एक साथ हैं। हालांकि इस सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके कि प्रेस कॉन्फ्रेन्स से केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के करीबी माने जाने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, टिकट के अन्य दावेदार रहे नेता समेत पूरा एक गुट क्यों गायब रहा।

इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेन्स के लिए लगाये गये बैनर से ही जिलाध्यक्ष का फोटो तक नहीं लगाया गया था। हालांकि केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार का फोटो लगा था। लेकिन रविन्द्र राठौर का वहां खुद भी न होना चर्चा का विषय बना रहा।

ये रहे मौजूद

पत्रकार वार्ता के समय विधायक डी.सी. वर्मा, डा. अरुण कुमार, प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, निकाय चुनाव सह प्रभारी कौशलेन्द्र, मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम, प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया आदि समेत कई नेता मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago