बरेली में 62.17 फीसदी वोट पड़े, 96 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

बरेली। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले भी सभी नौ विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। बरेली वासियों ने औसत 62.17 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में कुल 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनका भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। परिणाम 11 मार्च को पता चलेगा। गौरतलब है कि 2012 के विधानसभा चुनाव में 65.79 प्रतिशत मतदान हुआ था।

सबसे अधिक मतदान बरेली की नवाबगंज विधानसभा पर 67.6 प्रतिशत रहा और सबसे कम मतदान बरेली शहर की विधानसभा में 53 प्रतिशत रहा। बरेली में आज हुए मतदान का मत प्रतिशत 2012 के मुकाबले 2.5 प्रतिशत कम रहा। पिछली बार 65.8 प्रतिशत मतदान हुआ था।

बुधवार को हुए मतदान के अनुसार यहाँ नौ विधानसभाओं में बहेड़ी में 66, मीरगंज में 65.6, भोजीपुरा में 64.1, नवाबगंज में 67.6, फरीदपुर में 63.2, बिथरी चैनपुर में 63, बरेली में 53, बरेली कैंट में 54.36 और आँवला विधानसभा में 62.7 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।

नबाबगंज क्षेत्र में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पथराव हुआ। मौके पर पहुंचे अघिकारियों ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया। हालांकि सोमवार रात सपा और भाजपा प्रत्याशियों के बीच हुए झगड़े और फायरिंग के बाद अनहोनी की आशंका थी, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते विवाद नहीं बढ़ सका। वहीं भोजीपुरा के धौराटांड़ा में बसपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच नोंक-झोंक हुई जिसे समय रहते अधिकारियों ने नियंत्रित कर लिया। इसके अलावा कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

यहां नहीं लगा किसी प्रत्याशी का बिस्तर
मीरगंज तहसील के गांव गोरा लोकनाथपुर में बने मतदान स्थल पर किसी भी प्रत्याशी का बिस्तर नहीं लगा। बताया जाता है कि इस क्षेत्र के लोगों के मन में राजनेताओं के वादाखिलाफी करने को लेकर नाराजगी थी। बताया जाता है कि अथक प्रयास के बाद रामगंगा नदी पर 2009 में पुल निमार्ण का कार्य शुरू हुआ था पर क्षेत्रीय राजनेताओं की लापरवाही के चलते पुल का काम लटक गया। इससे सरकार का करोड़ों रुपया भी बरबाद हुआ। ग्रामवासियों को को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार स्थानीय नेताओं के चक्कर लगाए धरना प्रर्दशन किए गए। इसके बावजूद पुल निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया गया। फिलहाल दोपहर बाद प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद मतदान शुरू हुआ।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

4 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

4 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

4 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

5 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago