बरेली में 62.17 फीसदी वोट पड़े, 96 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

बरेली। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले भी सभी नौ विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। बरेली वासियों ने औसत 62.17 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में कुल 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनका भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। परिणाम 11 मार्च को पता चलेगा। गौरतलब है कि 2012 के विधानसभा चुनाव में 65.79 प्रतिशत मतदान हुआ था।

सबसे अधिक मतदान बरेली की नवाबगंज विधानसभा पर 67.6 प्रतिशत रहा और सबसे कम मतदान बरेली शहर की विधानसभा में 53 प्रतिशत रहा। बरेली में आज हुए मतदान का मत प्रतिशत 2012 के मुकाबले 2.5 प्रतिशत कम रहा। पिछली बार 65.8 प्रतिशत मतदान हुआ था।

बुधवार को हुए मतदान के अनुसार यहाँ नौ विधानसभाओं में बहेड़ी में 66, मीरगंज में 65.6, भोजीपुरा में 64.1, नवाबगंज में 67.6, फरीदपुर में 63.2, बिथरी चैनपुर में 63, बरेली में 53, बरेली कैंट में 54.36 और आँवला विधानसभा में 62.7 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।

नबाबगंज क्षेत्र में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पथराव हुआ। मौके पर पहुंचे अघिकारियों ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया। हालांकि सोमवार रात सपा और भाजपा प्रत्याशियों के बीच हुए झगड़े और फायरिंग के बाद अनहोनी की आशंका थी, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते विवाद नहीं बढ़ सका। वहीं भोजीपुरा के धौराटांड़ा में बसपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच नोंक-झोंक हुई जिसे समय रहते अधिकारियों ने नियंत्रित कर लिया। इसके अलावा कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

यहां नहीं लगा किसी प्रत्याशी का बिस्तर
मीरगंज तहसील के गांव गोरा लोकनाथपुर में बने मतदान स्थल पर किसी भी प्रत्याशी का बिस्तर नहीं लगा। बताया जाता है कि इस क्षेत्र के लोगों के मन में राजनेताओं के वादाखिलाफी करने को लेकर नाराजगी थी। बताया जाता है कि अथक प्रयास के बाद रामगंगा नदी पर 2009 में पुल निमार्ण का कार्य शुरू हुआ था पर क्षेत्रीय राजनेताओं की लापरवाही के चलते पुल का काम लटक गया। इससे सरकार का करोड़ों रुपया भी बरबाद हुआ। ग्रामवासियों को को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार स्थानीय नेताओं के चक्कर लगाए धरना प्रर्दशन किए गए। इसके बावजूद पुल निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया गया। फिलहाल दोपहर बाद प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद मतदान शुरू हुआ।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

2 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

16 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

16 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

16 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

18 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

18 hours ago