बरेली। जैसे-जैसे 15 फरवरी निकट आ रही है, सभी दलों के प्रत्याशियों की गतिविधियां और तेज होती जा रही हैं। सभी अपने-अपने तरीके से लोगों का दिल जीतने में लगे हैं। उनके दिमाग में अपनी छाप छोड़ने की जुगत में लगे हैं। शनिवार को भी सुबह सात-आठ बजे से ही सभी प्रत्याशी घरों से निकल अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में पहुंच गये। वहां किसी के हाथ जोड़कर तो किसी से पैर छूकर आशीर्वाद में वोट मांग रहे हैं।
कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस व सपा गठबंधन के प्रत्याशी नवाब मुजाहिद हसन खां ने शनिवार को छोटी बमनपुरी, बड़ी बमनपुरी, मलूकपुर, कन्हैया टोला, सीता कूंचाराम समेत आसपास के इलाके में लोगों से वोट देने की अपील की। पार्षद प्रहलाद मेहरोत्रा, अनुदीप गुप्ता, अंजुम बिसारिया, शाकिर, नाजिम, आरशु रस्तोगी, ज्ञानेंद्र अग्रवाल आदि ने स्वागत किया। इसके बाद सिकलापुर में उन्होंने लोगों से सहयोग की मांग की। वहां अशोक अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, अंकुर गोयल, नरेंद्र गुप्ता, डा. दिनेश प्रकाश शर्मा आदि ने स्वागत किया। नेकपुर में पार्षद हरिशंकर ने क्षेत्रवासियों से वोट देने की मांग की। शाहदाना, कसाई टोला, सहसवानी टोला, फाइक इंक्लेव समेत आसपास इलाकों में नुक्कड़ सभाएं हुईं। इस दौरान प्रवीन आजाद, गुड्डू, फैयाज अंसारी, डा. मेंहदी हसन, पंकज शुक्ला, समीर, मो. सैफ आदि मौजूद रहे।
बसपा कैंट प्रत्याशी की राजेन्द्र गुप्ता ने शनिवार को शाहदाना स्थित नाग पंचमी मेला ग्राउंड में जनता को सम्बोधित किया। कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र की जनता अब बदलाव चाहती है। बताया कि समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर पूर्व महानगर सचिव रियाज अहमद ने शनिवार को अपने साथियों के साथ बसपा ज्वाइन कर ली है। सपा की नींव अब डूबने वाली है। भ्रष्टाचार गुंडागर्दी अब समाप्त होने वाली है प्रदेश में जल्द ही बसपा की सरकार बनने वाली है। इससे पहले शाहदाना में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नदीम कुरैशी, जितेंद्र पाल, पप्पू राना, टिन्नू कश्यप, पुष्पेंद्र चैहान, हरी सिंह वरदान आदि मौजूद रहे।
बरेली। शहर विधानसभा से कांग्रेस व सपा गठबंधन के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने स्टेट बैंक कालोनी, मौला नगर, सिद्धार्थ नगर, विक्रमादित्यपुरी में हर घर पर जाकर लोगों से वोट की अपील की। वहां राज कुमार अग्रवाल सर्राफ, अविरल दत्त शर्मा, आलोक शर्मा, राजेश कुमार अग्रवाल, आलोक शर्मा, पार्षद वाहिद, पीएस गुलाटी, अमित अग्रवाल ने स्वागत कर लोगों से सहयोग मांगा। इसके बाद रोड नंबर एक पर वहां सुनील मनचंदा, गौरव शुक्ला, दीपक शर्मा, अजय कश्यप ने स्वागत कर जीत का भरोसा दिलाया। पीस पार्टी से शहर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अकील अहमद खां ने अपने साथियों के साथ उन्हें समर्थन दिया। इस दौरान सपा नेता डा. अनिल शर्मा, जियाउर्ररहमान, प्रभात गिरि गोस्वामी, उमेश समेत अन्य मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…