candidate naominationबरेली। चुनावी समर में उतरे योद्धाओं ने सोमवार को अपने अभियानों को गति देते हुए नामांकन कराया। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन तीन प्रमुख दलों से छह उम्मीदवारों समेत कई ने पर्चा दाखिल किया। बिथरी चैनपुर विधानसभा से बसपा विधायक वीरेंद्र सिंह, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव, से भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल, बसपा के प्रत्याशी राजेंद्र गुप्ता, नवाबगंज से भाजपा उम्मीदवार केसर सिंह और भोजीपुरा से भाजपा उम्मीदवार बहोरन लाल मौर्य ने समर्थकों की भीड़ के साथ पहुंचकर नामांकन कराया। सभी ने विकास के बूते जीत हासिल करने का दावा किया। इसके अलाव कई अन्य दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी पर्चे भरे।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और बिथरी सीट से पार्टी प्रत्याीशी वीरपाल सिंह नामांकन प्रक्रिया आरम्भ होते ही सुबह बजे पर्चा जमा करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इन्होंने अपने समर्थकों के साथ रिटर्निग आफीसर कक्ष में नामांकन कराया। उनके बाद बिथरी चैनपुर से ही बसपा विधायक वीरेंद्र सिंह पर्चा जमा करने पहुंचे। ब्लाक प्रमुख देवेंद्र सिंह आदि साथ रहे। कैंट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया साथ थे। इसी विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार राजेंद्र गुप्ता ने पर्चा दाखिल किया।

नवाबगंज से भाजपा उम्मीदवार केसर सिंह और भोजीपुरा से भाजपा उम्मीदवार बहोरन लाल मौर्य भी नामांकन कराने आए। इस दौरान जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह राठौर साथ रहे। फरीदपुर सुरक्षित सीट से पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने बसपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया। इसी विधानसभा से आबकारी निरीक्षक केपी सिंह की पत्नी शालिनी सिंह ने निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा। कैंट विधानसभा से बहुजन समाज मुक्ति दल के सुशील कुमार गौतम ने भी नामांकन किया है।

भाजपा के कैंट विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर बहुत से काम कराए हैं। कुछ काम नगर निगम ने नहीं होने दिए। इस बार मढ़ीनाथ और गणोशनगर में काम कराना प्राथमिकता रहेगी। 1कैंट से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कैंट क्षेत्र में अब ड्राइंगरूम से राजनीति नहीं चलेगी। विकास के नक्शे पर कैंट आदर्श विधानसभा बनेगी। बसपा के बूते सबका विकास होगा।

नामांकन कराने पहुंचे बिथरी चैनपुर के बसपा विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि विकास को मुद्दा बनाकर ही लोगों के बीच वोट मांगने जाएंगे। दावा किया कि कामों के बूते एक बार फिर जीतकर आएंगे। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि बिथरी चैनपुर में इस बार लोगों को डरा धमकाकर राज करने वालों के पैर उखड़ने जा रहे हैं। इस चुनाव में दबंगई का खात्मा होगा। विकास की गूंज सुनाई देगी।

भाजपा उम्मीदवार बहोरन लाल मौर्य ने कहा कि केंद्र की तरह प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी। इसी के साथ जनता को गुंडाराज और भ्रष्टाचार से छुटकारा मिलेगा। विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। पूर्व एमएलसी भाजपा प्रत्याशी केसर सिंह गंगवार ने कहा कि बहुत हो गया, अब जनता बेवकूफ नहीं बनेगी। विकास से मुंह मोड़ने वालों को मजा चखाएगी। हमें जब भी मौका मिला है, हमने विकास करके खुद को साबित किया है। बसपा के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने पांच साल भेदभाव किया, उनसे जनता हिसाब लेगी। दावा किया कि पूर्व में कराए सबके लिए समान विकास के बूते चुनाव जीतकर आएंगे।

इसके अलावा शहर विधानसभा सीट से सोमवार को तीन उम्मीदवारों त्रिभुवन शर्मा, राकेश अग्रवाल एडवोकेट और धर्मेद्र कुमार ने नामांकन कराया। इनके अलावा कुछ दावेदार पर्चा भरने के लिए नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट से लेकर गए। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त कड़े रहे। फरियादियों को शाम तीन बजे नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंदर जाने दिया गया। पीस पार्टी से नवाबगंज प्रत्याशी मास्टर छोटेलाल 24 को नामांकन कराएंगे।

error: Content is protected !!