up election 2017बरेली। बुधवार को वोट डालने के बाद जो सबसे ज्याद क्रेज लोगों में दिखा वह था सेल्फी का। लोगों ने वोट डाला, फिर स्याही लगी वोट फिंगर के साथ सेल्फी लेकर सोशल साइट्स पर लोड की। सेल्फी का क्रेज न केवल युवाओं बल्कि महिलाओं, डाॅक्टर्स, राजनेताओं से लेकर हर वर्ग के लोगों में दिखा। जिन लोगों ने सुबह सबसे पहले वोट डाला उन्होंने ‘जागररूक मतदाता‘ के प्रमाण पत्र के साथ सेल्फी लोड की।

सबकी जुबां पर बस एक ही बात थी, आज तो सेल्फी बनती है। किसी ने लिखा-मैंने तो वोट डाल दिया, और आपने….। किसी ने लिखा मैंने अपना काम कर दिया और आपने…। इस तरह के प्रेरणादायक वाक्यों ने अन्य लोगों को वोट डालने को प्रेरित किया। लोगों अपनी सेल्फी और स्टेटस को फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सअप पर शेयर किया। मतदान केन्द्र के अंदर फोटो खींचने की मनाही थी लोगों के केन्द्र के बाहर खड़े होकर सेल्फी और शेयर की।

 

 

error: Content is protected !!