नामांकन का अंतिम दिन- डाॅ. अरुण, डाॅ. तोमर, पप्पू भरतौल, आयशा खानम और अमित खण्डेलवाल समेत अनेक ने भरे पर्चे

बरेली। जिले में नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर अनेक प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। कई प्रत्याशी, जो कि पिछले दिनों अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे, उन्होंने आज अपने डमी कैण्डिेट्स से पर्चे भरवाये। ताकि किसी परिस्थित में उनका पर्चा खारिज होने पर उनका प्रतिनिधि प्रत्याशी के रूप में मैदान में रहे। आज नामांकन कराने वालों में भाजपा से शहर विधायक डाॅ. अरुण कुमार, बिथरी से राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, कैण्ट से समाजवादी उम्मीदवार के रूप में डाॅ. आई.एस.तोमर, भोजीपुरा विधायक की शहजिल इस्लाम पत्नी आयशा खानम, बहेड़ी से बसपा के नसीम अहमद और शहर से निर्दलीय अमित खण्डेलवाल और कैण्ट से प्रियंका खण्डेलवाल प्रमुख रहे।

नामाकंन के आखिरी दिन कलेक्ट्रेट पर नामाकंन कराने वाले प्रत्याशियों की काफी भीड़ रही। भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम की पत्नी आयशा इस्लाम ने भी नामाकंन कराने पहुंची। शहर शहर विधायक अरूण कुमार भी अपने समर्थकों के साथ नामाकंन कराया। कांग्रेस और सपा गठबंधन के बाद कांग्रेस के खाते में आयी कैण्ट सीट पर आज समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप नगर प्रमुख डाॅ. आई.एस.तोमर ने पर्चा दाखिल किया। बता दें कि इसी सीट पर कांग्रेस के नवाब मुजाहिद ने भी आज ही पर्चा भरा। इन दोनों का नामांकन कराना चर्चा का विषय रहा।

इसके अतिरिक्त बसपा नसीम अहमद ने बहेड़ी से नामाकंन करया है। फरीदपुर से आरएलडी से पूनम सेन ने नामाकंन कराया है। मीरगंज से पीस पार्टी के शहील अहमद ने नामाकंन करया। कैंट से आरएलडी के अतुल सक्सेना ने नामाकंन कराया। बिथरी से मो.अशरीफ ने आरएलडी से नामाकंन करया। शहर से आरएलडी के इफ्तेदार उद्दीन ने नामाकंन कराया।

शिवसेना से शहर से राजेन्द्र कुमार ने नामाकंन कराया। भाजपा से बिथरी के प्रत्याशी पप्पू भरतौल ने नामाकंन कराया। आईएमसी कैंट से मंजीत सिंह ने नामकंन कराया। शिव सेना से कैंट से श्री धीरज ने नामाकंन कराया। इसके अलवा अन्य प्रत्याशियों ने भी नामाकंन करायें है। नामाकंन के आखिर दिन काफी प्रत्याशियों ने नामाकंन करायें हैं।

प्रत्याशियों की अधिक संख्या को देखते हुए कलेक्ट्रेट पर भारी फोर्स तैनात रही। सभी समर्थकों को कलेक्ट्रेट गेट पर ही रोक लिया गया, केवल चार लोगों को नियमानुसार अन्दर जाने की अनुमति दी गयी। हालांकि सभी प्रत्याशी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ आये थे। कलेक्ट्रेट गेट पर बैरियर लगाया गया था। बैरियर से अन्दर किसी भी प्रत्याशी के वाहन को आने नहीं दिया। सभी वाहनों को दो सौ मीटर की दूरी पर ही रोक दिया गया। आज नामाकंन आखिरी दिन था और 30 जनवरी को पत्रों की जांच होगी।

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

2 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

3 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

8 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

21 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

22 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

22 hours ago