बरेली। कैण्ट सीट से राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी अतुल सक्सेना ताबड़तोड़ जनसम्पर्क कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने जसोली, मलूकपुर, कुंवरपुर, बमनपुरी और कालीबाड़ी में घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया। लोगों ने उन्हें वोट और सपोर्ट का वायदा किया।
शनिवार को उन्होंने ऐजाज नगर गौटिया एवं जगतपुर इलाके में जनसम्पर्क किया था। इस दौरान एनसीपी के जिलाध्यक्ष मुशर्रफ अंसारी ने उन्हें समर्थन की घोषणा की। श्री अंसारी ने कहा कि श्री सक्सेना एक शिक्षित एवं सभ्य प्रत्याशी हैं। इनके विधायक बनने के बाद क्षेत्र का विकास तेज गति से होगा।
सभी क्षेत्रों में उनके सपोर्टर्स ने कहीं फूलमाला पहनाकर और कहीं पुष्पवर्षा कर श्री सक्सेना का स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ अनेक पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक रहे।