मतदान आज, पोलिंग पार्टियां रवाना, जानिये क्षेत्रवार ब्यौरा…

बरेली। जिले की सभी नौ सीटों पर मतदान चुनाव के दूसरे चरण में यानि 15 फरवरी को होना है। बुधवार को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां आज रवाना हो गयीं। पहली बार अलग-अलग क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। बरेली जिले की कुल नौ विधानसभा के लिए 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 3051863 मतदाता करेंगे। 3239 बूथ पर होगा मतदान बरेली में होने वाले मतदान के लिए 3239 बूथ बनाए गए। इनमें से 324 संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी।

इसके साथ ही 252 बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गये हैं। इसके साथ ही जिले में 150 से ज्यादा आदर्श बूथ बनाए गये हैं। बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप बनाए गए हैं। पोलिंग बूथ पर सोलर लाइट का भी इंतजाम किया गया हैं।

कहां कितने बूथ-
सबसे ज्यादा बूथ 406 शहर विधानसभा में बनाए गए हैं, जबकि सबसे कम बूथ 318 आंवला में बने हैं। इसके साथ ही बहेड़ी में 376, मीरगंज में 353, भोजीपुरा में 375, नवाबगंज में 353, फरीदपुर में 343, बिथरी चैनपुर में 390 और कैंट विधानसभा में 325 बूथ बनाए गए हैं।

कहां कितने मतदाता-
इस बार चुनाव में 3051863 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 16,69,760 पुरुष, 13,82,017 महिला और 86 अन्य मतदाता हैं। सबसे ज्यादा शहर विधानसभा में 4,15,244 मतदाता हैं जबकि सबसे कम आंवला में 2,96,837 मतदाता हैं। बहेड़ी में 344124, मीरगंज में 323856, भोजीपुरा में 346573, नवाबगंज में 314877, फरीदपुर में 306692, बिथरी चैनपुर में 361549 और कैंट विधानसभा में 342121 मतदाता हैं।

कड़ी रहेगी सुरक्षा-
सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इसके लिए 20 जिलों की पुलिस फोर्स बरेली पहुंची है। इसमें 6000 सिपाही, 7000 हेड कांस्टेबल, 700 एसआई के अलावा 100 कम्पनी पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। साथ ही जिले के 348 एसआई 482 एचसीपी और 2738 सिपाही भी मौजूद रहेंगे। मतदान में गड़बड़ी न हो इसके लिए 231 सेक्टर और 28 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।

हैलीकॉप्टर से होगी निगरानी-
निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिहाज से बरेली को संवेदनशील माना है। जिसके कारण चुनाव में निगरानी के लिए हैलीकॉप्टर मुहैया कराया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हैलीकॉप्टर से पोलिंग का जाजया लेंगे। इसमें मेडिकल टीम मौजूद रहेगी।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago