इसके साथ ही 252 बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गये हैं। इसके साथ ही जिले में 150 से ज्यादा आदर्श बूथ बनाए गये हैं। बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप बनाए गए हैं। पोलिंग बूथ पर सोलर लाइट का भी इंतजाम किया गया हैं।
कहां कितने बूथ-
सबसे ज्यादा बूथ 406 शहर विधानसभा में बनाए गए हैं, जबकि सबसे कम बूथ 318 आंवला में बने हैं। इसके साथ ही बहेड़ी में 376, मीरगंज में 353, भोजीपुरा में 375, नवाबगंज में 353, फरीदपुर में 343, बिथरी चैनपुर में 390 और कैंट विधानसभा में 325 बूथ बनाए गए हैं।
कहां कितने मतदाता-
इस बार चुनाव में 3051863 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 16,69,760 पुरुष, 13,82,017 महिला और 86 अन्य मतदाता हैं। सबसे ज्यादा शहर विधानसभा में 4,15,244 मतदाता हैं जबकि सबसे कम आंवला में 2,96,837 मतदाता हैं। बहेड़ी में 344124, मीरगंज में 323856, भोजीपुरा में 346573, नवाबगंज में 314877, फरीदपुर में 306692, बिथरी चैनपुर में 361549 और कैंट विधानसभा में 342121 मतदाता हैं।
कड़ी रहेगी सुरक्षा-
सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इसके लिए 20 जिलों की पुलिस फोर्स बरेली पहुंची है। इसमें 6000 सिपाही, 7000 हेड कांस्टेबल, 700 एसआई के अलावा 100 कम्पनी पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। साथ ही जिले के 348 एसआई 482 एचसीपी और 2738 सिपाही भी मौजूद रहेंगे। मतदान में गड़बड़ी न हो इसके लिए 231 सेक्टर और 28 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।
हैलीकॉप्टर से होगी निगरानी-
निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिहाज से बरेली को संवेदनशील माना है। जिसके कारण चुनाव में निगरानी के लिए हैलीकॉप्टर मुहैया कराया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हैलीकॉप्टर से पोलिंग का जाजया लेंगे। इसमें मेडिकल टीम मौजूद रहेगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…