U.P. News

यूपी चुनाव 2022 : कांग्रेस ने अखिलेश को दिया वॉकओवर, करहल में घोषित प्रत्याशी को नामांकन से रोका

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में दमदार प्रत्याशियों की कमी से जूझ रही कांग्रेस ने मैनपुरी की करहल सीट से अपनी घोषित प्रत्याशी का नामांकन तक नहीं कराया। इसे एक तरह से यहीं से चुनाव लड़ रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को वाकओवर देना माना जा रहा है। आपको याद होगा कि कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा कह चुकी हैं कि यदि जरूरत हुई तो वह चुनाव बाद सपा को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने पर विचार कर सकती हैं। यानि सपा और कांग्रेस दोनों के निशाने पर भाजपा है।

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में करहल विधानसभा क्षेत्र से ज्ञानवती यादव और मैनपुरी सदर विधानसभा क्षेत्र से जिलाध्यक्ष विनीता शाक्य को प्रत्याशी घोषित किया था। ज्ञानवती को टिकट दिए जाने का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करके उनके पुतले फूंके थे। सपा ने जब करहल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस हाईकमान ने “उचित अवसर” जान अपना निर्णय बदल दिया। 

बताया जा रहा है कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से ज्ञानवती यादव को फोन करके नामांकन नहीं करने के निर्देश दिए गये। इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और कार्यवाहक जिलाध्यक्ष को भी सूचना दी गई। जिलाध्यक्ष और कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने भी करहल विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी ज्ञानवती यादव को हाईकमान के निर्णय की सूचना दे दी।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि सपा ने अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशियों के सामने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। कांग्रेस हाईकमान ने भी मैनपुरी की करहल और इटावा की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से अपने पूर्व घोषित प्रत्याशियों से नामांकन नहीं कराया है। दोनों जिलों की शेष विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने पूर्व घोषित प्रत्याशियों से नामांकन करा दिए हैं।

अखिलेश के सामने भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री को उतारा

अखिलेश यादव पहली बार करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। उनके सामने भाजपा ने आगरा से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को चुनाव मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया है। बघेल ने भी सोमवार को करहल सीट से नामांकन दाखिल किया। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago