लखनऊ। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार के एक और मंत्री चेतन चौहान की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की शनिवार सुबह सिविल अस्पताल में कोरोना जांच हुई थी। वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव और विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी के बाद अब एमएलसी सुनील सिंह साजन कोरोना वायरस के संक्रमण में हैं।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 1403 नए मामले सामने आए। इससे पहले शुक्रवार यानी 10 जुलाई को सबसे ज्यादा 1347 नए मामले सामने आए थे।
लखनऊ में सिविल अस्पताल ने सुनील सिंह साजन के दो दिन पहले के सैंपल की जो रिपोर्ट जारी की है, उसमें वह पॉजिटिव हैं। प्रदेश में नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी संजय गांधी पीजीआई में भर्ती हैं। इनके साथ ही कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के साथ उनका परिवार भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में हैं। प्रदेश में अभी कई माननीय की जांच रिपोर्ट आना बाकी है जबकि सहारनपुर में क्वॉरंटाइन आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी के परिवार के लोगों की हालत गंभीर हो गई है। उनके परिवार के लोगों को मेरठ रेफर किया गया है।
कौशाम्बी जिले के चायल से भाजपा विधायक संजय कुमार के भतीजे के बाद घर के दो और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है।
राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 1403 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 35 हजार 92 हो गई है। इनमें से 22 हजार 689 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 11 हजार 490 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या प्रदेश में अब 913 हो गई है