गोकशी पर बरखेड़ा पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर आठ गोमांस तस्करों को दबोचा। इसमें एक बरेली का भी है। उनके पास से एक क्विंटल गोमांस, औजार और एक कार बरामद की गई है। पुरानी घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता निकली। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।
एक माह के भीतर जिले में गोकशी की घटनाएं अचानक बढ़ गई थीं। प्रशासन की सख्ती के बावजूद गोमांस तस्करों पर शिकंजा नहीं कसा गया। पुलिस पर मिलीभगत और लापरवाही के आरोप लगाए गए। जनता से लेकर जनप्रतिनिधि सभी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। जिसके बाद एसपी मनोज कुमार सोनकर ने एक इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की थी। एसपी के सख्त होने के बाद थाना प्रभारी खुद की कुर्सी बचाने की खातिर ही सही संजीदा जरूर हुए। दबिशें दी गईं और बरखेड़ा थाने से नतीजा भी सामने आया है।
पुलिस टीम ने दबिश देकर शुक्रवार को तीन अलग-अलग स्थानों से कुल आठ तस्करों की गिरफ्तारी की है। पतरसिया पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने सेंट्रो कार सवार चार आरोपी बारादरी बरेली के मोहल्ला सैलानी निवासी कासिम, बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर निवासी भन्नू उर्फ शमशाद, तौफीक उर्फ साढू, अकरम को पकड़ा। इनके पास से एक क्विंटल गोमांस, औजार बरामद किए।
इसके अलावा दो अन्य स्थानों से गोमांस तस्कर टिकरी बीसलपुर निवासी पप्पन उर्फ वीरेंद्रपाल, कटकवारा बरखेड़ा निवासी मुकेश जाटव, मोहल्ला ग्यासपुर निवासी शकील, गाजीपुर कुंडा गांव निवासी छोटेलाल की गिरफ्तारी की गई। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई। इसमें उन्होंने पूर्व में भी कई बार गोकशी की घटनाएं करने की बात कबूल की है। शुक्रवार को पुलिस ने चालान कर सभी को जेल भेज दिया है।