Bareilly News

प्रान्तीय सम्मेलन में बोले कंछल – देश का व्यापारी सर्वश्रेष्ठ और नौकरशाही भ्रष्ट

आंवला (बरेली)। व्यापारी देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक है। वह प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करता है और देश की अर्थव्यवस्था की धुरी है। यह बातें यहां उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहीं। बोले- देश का व्यापारी नहीं यहां की नौकरशाही भ्रष्ट है। जिन अफसरों के यहां छापे पड़ते हैं उनके यहां काली कमाई पकड़ी जाती है।

कंछल ने कहा कि व्यापारी व उसका परिवार दिन-रात मेहनत करता है। देश की अर्थव्यवस्था में टैक्स देता है। उन्होंने कहा कि हम चंदा देते हैं तो पार्टियां चलती हैं। हम टैक्स देते हैं तो सरकारें चलती हैं। हम धर्मिक क्षेत्र में भी सहयोग करते हैं। इसके विपरीत सरकार के अधिकारी हमारे टैक्स से वेतन लेते हैं। सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं और हम ही से रिश्वत लेते हैं। वह यहीं नहीं रुके। बोले- देश का व्यापारी नहीं यहां की नौकरशाही भ्रष्ट है। जिन अफसरों के यहां छापे पड़ते हैं उनके यहां काली कमाई पकड़ी जाती है।

उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल मोटर व्हीकल एक्ट में सुधार करते हुए जुर्माने की रकम घटाकर पहले के मकाबले दोगुनी करनी चाहिए। वहीं प्रदेश सरकार प्रदेश में बढ़ी हुई विद्युत दरों को तत्काल वापस लें। अन्य प्रदेशों में बिजली की दरें बहुत कम हैं जबकि हमारे यहां आम आदमी बिजलीका बिल भरने में सक्षम नहीं है।

बरेली में संगठन के महामंत्री के साथ हुई घटना पर बनबारी लाल कंछल ने कहा कि व्यापारी की बात भी शासन-प्रशासन सुनकर यथोचित समाधान करें। अन्यथा हम व्यापारी के मान-सम्मान के लिए हम पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इससे पूर्व बरेली में पटेल चौक, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए व्यापारियों ने एक जुलूस निकाला। प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश के अधिकांश जनपदों के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, महामंत्री व बरेली की पांचों तहसीलों से बड़ी संख्या में व्यापारी सम्मेलन में पहुंचे।

संचालन महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने किया। इस अवसर पर विधायक केसर सिंह गंगवार, पप्पू भरतौल ने भी व्यापारियों को सम्बोधित किया। इस दौरान किशोर कटरु और सुनील गुप्ता आदि समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago