लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चार कृषि विश्वविद्यालयों में 2759 सीटों के लिए हुई प्रवेश परीक्षा (UPCATET 2021) का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। पीलीभीत के मुनीर अनवर ने इसमें ओवरऑल टॉपर किया है। सुल्तानपुर के स्वप्निल द्वितीय और बस्ती के अनुराग श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे। मेरठ कृषि विश्वविद्यालय ने 12-13 अगस्त 2021 को प्रदेश के 45 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित कराई थी।
उत्तर प्रदेश के कृषि और कृषि शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मेरठ कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को UPCATET 2021 का रिजल्ट घोषित किया। चारों कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक कोर्स में प्रवेश को ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए तीन सितंबर से पंजीकरण शुरू होंगे। काउंसिलिंग मेरठ कृषि विश्वविद्याल द्वारा की जाएगी।
यह प्रवेश परीक्षा मेरठ, बरेली, कानपुर, अयोध्या, बांदा, आगरा, लखनऊ और वाराणसी सहित आठ शहरों में 12-13 अगस्त को हुई थी। प्रवेश परीक्षा में यूजी-पीजी स्तर पर प्रवेश को 18 हजार 59 छात्र-छात्राओँ ने आवेदन किए थे। इसमें से 16 हजार 105 परीक्षार्थी शामिल हुए।
स्नातक में विषयवार टॉपर
यूजी-पीसीबी
1-मुनीर अनवर, पीलीभीत
2-अनुराग श्रीवास्तव, बस्ती
3-दीप्ति शर्मा, मुज़फ्फरनगर
यूजी- पीसीएम
1-अर्पित चतुर्वेदी कानपुर
2-विवेक यादव, फैजाबाद
3-साक्षी सिंह, चंदौली
यूजी-पीएजी
1-स्वप्निल वर्मा सुल्तानपुर
2-रजनीकांत कन्नौज
3-असित कुमार, इटावा
यूजी-पीएचएस
1-सुरभि सिंह हरदोई
2-अंजली हापुड़
3-लुबना मवाना मेरठ
यह प्रवेश परीक्षा मेरठ, कानपुर, अयोध्या, बांदा, आगरा, बरेली, लखनऊ और वाराणसी सहित आठ शहरों में 12-13 अगस्त तक हुई थी। प्रवेश परीक्षा में यूजी-पीजी स्तर पर प्रवेश को 18 हजार 59 स्टूडेंट ने आवेदन किए थे। इसमें से 16 हजार 105 परीक्षार्थी शामिल हुए। चारों कृषि विवि में स्नातक कोर्स में प्रवेश को ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए तीन सितंबर से पंजीकरण शुरू होंगे। काउंसिलिंग कृषि विवि मेरठ द्वारा होगी।