Bareilly News

अपडेट समाचार बरेली– बेटी के लापता होने के मामले में कार्रवाई न होने पर पिता ने की खुदकुशी, दारोगा के सुसाइड नोट फाड़ने पर बवाल

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला तहसील के मऊचंद्रपुर गांव की एक लड़की के लापता होने की रिपोर्ट लिखाने रामनगर चौकी पहुंचे उसके पिता को पुलिस ने मदद करने के बजाय दुत्कार कर भगा दिया। आंवला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई पर आरोप है कि संबंधित चौकी प्रभारी जांच आगे बढ़ाने के लिए रुपये मांगने लगा। दूसरी ओर आरोपी पक्ष भी उसे लगातार धमका रहा था। लाचार पिता यह सब बर्दाश्त नहीं कर सका और आत्महत्या कर ली। इससे ग्रामीण भड़क गए और पुलिसकर्मियों को घेरकर पिटाई लगा दी। यह लड़की बीती 8 अपैल से लापता है। एसएसपी ने रामनगर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।

मऊचंद्रपुर के एक प्रतिष्ठित किसान की बेटी चार दिन पहले गायब हो गई थी। गांव का एक युवक भी लापता है। बेटी को भगाने के संदेह के साथ लड़की का पिता आंवला कोतवाली की रामनगर चौकी पहुंचा। उसने अपनी व्यथा सुनाते हुए तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसे दुत्कार कर भगा दिया। आखिरकार आंवला कोतवाली में 9 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। जांच वापस रामनगर चौकी पर आई। आरोप है कि रामनगर चौकी प्रभारी मामले के खुलासे के लिए मोटी रकम मांगने लगे। दूसरी ओर आरोपी लड़के के घरवाले उसे मुकदमा वापस लेने के लिए लगातार धमका रहे थे। लड़की लापता होने का दुख, पुलिस के रवैये और दबंगों की धमकियों से टूट चुके किसान ने रविवार की रात आत्महत्या कर ली। सोमवार को उनका शव फंदे पर लटका मिला।

गांव के लोगों ने शव को नीचे उतारा तो कपड़ों की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। ग्रामीणों के मुताबिक, सुसाइड नोट में रामनगर चौकी प्रभारी पर अपमानित करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर सुबह करीब नौ बजे मौके पर पहुंचे रामनगर चौकी प्रभारी ने सुसाइड नोट में खुद पर लगे संगीन आरोप देखने पर उसको फाड़ दिया। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर बंधक बना लिया। चौकी प्रभारी को छुड़ाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी लोगों ने घेर लिया। विवाद बढ़ा तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस पर लोग भड़क गए और दरोगा व सिपाहियों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया जिसमें  कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। पुलिसकर्मियों ने वहां से भागकर जान बचाई।

हंगामे और पथराव की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात राजकुमार अग्रवाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी आंवला कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। आंवला से भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह भी पहुंच गए। एसपी देहात ने आक्रोशित ग्रामीणों को रामनगर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, विधायक धर्मपाल ने भी समझाया, तब जाकर वे शांत हुए। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। समाचार लिख जाने तक गांव में तनाव बना हुआ था। गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रावाई की मांग करने के साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए दबाव बनाया जाएगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

16 hours ago