Bareilly News

अपडेट समाचार बरेली– बेटी के लापता होने के मामले में कार्रवाई न होने पर पिता ने की खुदकुशी, दारोगा के सुसाइड नोट फाड़ने पर बवाल

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला तहसील के मऊचंद्रपुर गांव की एक लड़की के लापता होने की रिपोर्ट लिखाने रामनगर चौकी पहुंचे उसके पिता को पुलिस ने मदद करने के बजाय दुत्कार कर भगा दिया। आंवला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई पर आरोप है कि संबंधित चौकी प्रभारी जांच आगे बढ़ाने के लिए रुपये मांगने लगा। दूसरी ओर आरोपी पक्ष भी उसे लगातार धमका रहा था। लाचार पिता यह सब बर्दाश्त नहीं कर सका और आत्महत्या कर ली। इससे ग्रामीण भड़क गए और पुलिसकर्मियों को घेरकर पिटाई लगा दी। यह लड़की बीती 8 अपैल से लापता है। एसएसपी ने रामनगर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।

मऊचंद्रपुर के एक प्रतिष्ठित किसान की बेटी चार दिन पहले गायब हो गई थी। गांव का एक युवक भी लापता है। बेटी को भगाने के संदेह के साथ लड़की का पिता आंवला कोतवाली की रामनगर चौकी पहुंचा। उसने अपनी व्यथा सुनाते हुए तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसे दुत्कार कर भगा दिया। आखिरकार आंवला कोतवाली में 9 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। जांच वापस रामनगर चौकी पर आई। आरोप है कि रामनगर चौकी प्रभारी मामले के खुलासे के लिए मोटी रकम मांगने लगे। दूसरी ओर आरोपी लड़के के घरवाले उसे मुकदमा वापस लेने के लिए लगातार धमका रहे थे। लड़की लापता होने का दुख, पुलिस के रवैये और दबंगों की धमकियों से टूट चुके किसान ने रविवार की रात आत्महत्या कर ली। सोमवार को उनका शव फंदे पर लटका मिला।

गांव के लोगों ने शव को नीचे उतारा तो कपड़ों की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। ग्रामीणों के मुताबिक, सुसाइड नोट में रामनगर चौकी प्रभारी पर अपमानित करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर सुबह करीब नौ बजे मौके पर पहुंचे रामनगर चौकी प्रभारी ने सुसाइड नोट में खुद पर लगे संगीन आरोप देखने पर उसको फाड़ दिया। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर बंधक बना लिया। चौकी प्रभारी को छुड़ाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी लोगों ने घेर लिया। विवाद बढ़ा तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस पर लोग भड़क गए और दरोगा व सिपाहियों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया जिसमें  कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। पुलिसकर्मियों ने वहां से भागकर जान बचाई।

हंगामे और पथराव की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात राजकुमार अग्रवाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी आंवला कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। आंवला से भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह भी पहुंच गए। एसपी देहात ने आक्रोशित ग्रामीणों को रामनगर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, विधायक धर्मपाल ने भी समझाया, तब जाकर वे शांत हुए। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। समाचार लिख जाने तक गांव में तनाव बना हुआ था। गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रावाई की मांग करने के साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए दबाव बनाया जाएगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago