बरेली। दैनिक दिव्य प्रकाश के संपादक प्रशांत सुमन (49) का कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बुधवार को निधन हो गया। शहर के एक अस्पताल में प्रातः 5:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कोविड नियमों के तहत उनका शव अस्पताल से सीधे मॉडल टाउन श्मशान भूमि ले जाया गया जहां पुत्र मिहिर प्रशांत सुमन ने मुखाग्नि दी।
प्रशांत सुमन जाने-माने पत्रकार स्वर्गीय जेबी सुमन के पुत्र थे। जेबी सुमन ने ही दिव्य प्रकाश की स्थापना की थी जिनके निधन के बाद प्रशांत इसे संभाल रहे थे।
हंसमुख स्वभाव के प्रशांत सुमन को कोरोना से पीड़ित होने पर कुछ दिन पहले शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें प्लाज्मा देने की भी आवश्यकता बताई थी। इसका इंतजाम हो पाता, इससे पहले ही उनकी सांसें थम गईं। प्रशांत सुमन ने विष्णु इंटर कॉलेज से 12वीं करने के बाद बरेली कॉलेज से एमकॉम किया था। क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी होने के साथ ही वह एक अच्छे उदघोषक भी थे। उन्होंने आकाशवाणी बरेली में काफी समय अपनी सेवाएं भी दीं। उनकी रुचि पत्रकारिता में शुरू से ही रही। पिता जेबी सुमन के निधन के बाद उन्होंने पत्रकारिता की उनकी परंपरा को आगे बढ़ाया। उनको बेस्ट ई-पेपर अवार्ड भी मिला।
प्रशांत सुमन यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) एवं कायस्थ सभा से भी प्रशांत सुमन जुड़े रहे। उपजा, भारतीय पत्रकारिता संस्थान/मानव सेवा क्लब और सुशीला ग्रीश कन्या इंटर कॉलेज ने उनको समय-समय पर सम्मानित किया था। उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, महामंत्री रमेश चंद जैन, जनार्दन आचार्य, दिनेश पवन, उपजा प्रेस क्लब बरेली के अध्यक्ष पवन सक्सेना, आशीष जौहरी, समाजसेवी सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, अभय भटनागर, राजेन विद्यार्थी, कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, अमित सक्सेना बिंदू और अखिलेश सक्सेना ने प्रशांत सुमन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रेस परिषद के सदस्य अशोक कुमार नवरत्न ने कहा कि प्रशांत सुमन के आकस्मिक निधन का समाचार जानकर बहुत दुःख हुआ। वह मेरे छोटे भाई समान थे।
बरेली लाइव समूह के प्रधान संपादक विशाल गुप्ता अजमेरा, संपादक गजेन्द्र त्रिपाठी और वीडियो संपादक-एंकर सचिन श्याम, दैनिक जागरण के पूर्व मुख्य उप संपादक अखिलेश सक्सेना, दैनिक जागरण के आंवला प्रभारी राजेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राकेश मथुरिया, भगवान स्वरूप आदि ने भी प्रशांत सुमन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…