BareillyLive,आंवला (शरद सक्सेना/आकाश)। बरेली की तहसील आंवला में अपर मुख्य सचिव ने अपने काफिले के साथ नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान वह नगर के गलियों और सड़कों पर पैदल घूमे। इस बीच जब प्रमुख सचिव का काफिला नगर के मोहल्ला गंज बाईपास से गुजरा तो एक स्थान पर गंदगी देख अपर मुख्य सचिव ने गाड़ी रुकवा ली।
आंवला पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से पूछने पर पता चला कि ये स्थल नगरपालिका का तालाब है। इस पर कुछ अवैध कब्जे हैं तो उन्होंने तत्काल ईओ को तालाब की सफाई करवाने के निर्देश दिये। आदेश दिये कि इस तालाब को पूर्व स्थिति में वापस लाया जाए। साथ ही इसमें से गंदगी को हटवा कर स्वच्छ जल छोड़ा जाए और इसे कब्जा मुक्त कराया जाए।
इस पर उन्हें बताया गया कि तालाब की ही भूमि पर कब्जा करके मोबाइल टावर लगा दिये गये हैं, जिनका मुकदमा स्थानीय एसडीएम कोर्ट में चल रहा है। इस पर प्रमुख सचिव ने एसडीएम आंवला को उचित कार्रवाई करने व 15 दिनों के भीतर तालाब की जगह को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिये।
वही चैयरमैन आंवला Sanjeev Saxena का कहना है कि नगरपालिका के भूमि पर अवैध टॉवर होने का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। अपर मुख्य सचिव और एसडीएम के आदेशानुसार शीघ्र ही नगरपालिका कार्रवाई करते हुए टावर को ढहाने का काम करेगी।