लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 755 इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एवं फार्मेसी संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE 2020) का परिणाम गुरुवार दोपहर जारी कर दिया गया। परीक्षा में कुल 91.78 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। बीटेक का परिणाम 93 प्रतिशत, बीफार्मा का 81 प्रतिशत और बीआर्क का 99 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा के लिए 1 लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था जबकि 1 लाख 34 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

बीटेक में मुरादाबाद के संयम सक्सेना, बीफार्मा में मुजफ्फरनगर की रिद्धि सिंघल और बीआर्क में दिल्ली की आयुषी पटवारी टॉपर रहीं। एमबीए में लखनऊ के गौरव गोविल ने पहला स्थान प्राप्त किया। एमसीए में कानपुर के हर्षित ओमर ने पहले स्थान पर रहे।

प्रवेश परीक्षा का आयोजन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने किया था। परिणाम जारी करते हुए कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि प्रवेश काउंसलिंग का आयोजन 19 अक्तूबर से किया जाएगा।

विश्वविद्यालय ने पहली बार यूपी एसईई की वेबसाइट upsee.nic.in के साथ चैट बॉट पर भी परिणाम जारी किया है। चैट बॉट से विद्यार्थियों को उनके मोबाइल फोन पर सीधे परिणाम उपलब्ध कराया गया है। विद्यार्थियों को चैट बॉट पर प्रवेश परीक्षा से लेकर काउंसलिंग तक अपडेट जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

error: Content is protected !!