लखनऊ। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF/यूपीएसएसएफ) के गठन को मंजूरी दे दी है। अब अदालतों, मेट्रो रेल सेवा, एयरपोर्ट, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, प्रमुख धार्मक स्थलों तथा बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा इसी बल के हवाले होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस की इस सुरक्षा इकाई का गठन केंदीय औद्योगिख सुरक्षा बल (CISF/सीआइएसएफ) की तर्ज पर किया जाएगा और इस पर विशेष जिम्मेदारियां भी होंगी। प्रशिक्षण भी केंद्रीय सुरक्षा बलों की तरह खास होगा।
पहल चरण में यूपीएसएसएफ की पांच बटालियन का गठन किया जाएगा। माना जा रहा है कि शुरुआत में पीएसी के जवानों को खासतौर पर प्रशिक्षित कर यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसी साल जनवरी में अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष सुरक्षा बल के गठन का निर्देश दिया था। इसी के मद्देनजर काफी समय से इस बल के गठन की कवायद चल रही थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को इस बल के गठन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनौतियों को देखते हुए मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ-साथ जनपदीय न्यायालयों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षित बल की जरूरत है। इसके दृष्टिगत एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन जल्द किया जाए जो पूरी व्यावसायिक दक्षता के साथ सुरक्षा का दायित्व संभाले।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…