बरेली। भौतिकवादी युग में खुद को जानने की फुर्सत किसी के पास नहीं है। हर कोई व्यक्ति दूसरे के बारे में बात करने में लगा है। ऐसे में सूफीवाद आदमी को खुद से जोड़ना सिखाता है। खुद को जानते ही इंसान खुदा से रुबरु हो जाता है। इसके बाद ही आदमी अंदर से शांत हो जाता है। भीतर से शांत इंसान को बाहर की अशांति प्रभावित नहीं कर पाती। यह निष्कर्ष बुधवार को उर्स ए इरशादिया में सूफी मत के विद्वानों के वक्तव्यों में निकला। उर्स का आयोजन शीशगढ़ स्थित खानकाहे इरशादिया में किया गया था। इस मौके पर शिक्षा, पत्रकारिता एवं वकालत के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को खानकाही अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस सोढ़ी रहे। उन्होंने इस्लाम को एक अच्छा धर्म बताते हुए सूफीवाद को शांति का संदेश देने वाला बताया। कहा कि सूफीज्म की राह पर चलकर दुनिया में शांति लायी जा सकती है। उन्होंने इस्लाम और सिख धर्म की तुलना करते हुए कहा कि सिख पंथ के प्रणेताओं ने इस्लाम से बहुत कुछ सीखा है।
इससे पूर्व खानकाह के सज्जादानसीन सैयद आबाद जाफरी ने खानकाह के इतिहास पर रोशनी डाली। नायब सज्जादा सैयद कासिफ जाफरी ने मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर खानकाह के इतिहास पर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इसके बाद जस्टिस सोढी, श्री गौतम और श्रीगुप्ता समेत सभी ने खानकाह में स्थित मजार पर चादरपोशी कर दुनिया में अमन की दुआ मांगी।
इस अवसर पर सभी मेहमानों की दस्तारबंदी भी की गयी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…