बरेली। दरगाह शाहदानाबली सरकार उर्स के मुबारक मौके पर आवामी खिदमत कमेटी ने चादरों का जुलूस निकाला। यह जुलूस शाहमतगंज होता हुआ दरगाह शाहदानाबली दरगाह पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। वहां बड़ी संख्या में जायरीनों ने चादरपोशी की। कमेटी के अध्यक्ष शाकिर यार खां नूरी के साथ तमाम लोगों ने मुल्क की सलामती, आपसी भाईचारा और अमन कायम रखने की दुआ की।
जुलूस प्रारम्भ होने से पहले शाकिर यार खां नूरी ने जुलूस में आये तमाम अकीदतमंदो की दस्तारबंदी की। जुलूस का लोगों ने फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। दरगाह प्रबंधक बब्बू वाजिद ने जुलूस का स्वागत किया। इस दौरान हाजी दिलशाद, हसनैन रजा़ खंा ,अनवर हुसैन , हाजी सलीम सक़लैनी सहित तमाम अन्जुमनो के सदर और सचिव आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व उर्स के चैथे चरण की शुरूआत बाद नमाजे़ फज्र और कुरआन ख़्वानी से हुई। सुबह से ही दरगाह पर अक़ीदतमन्दों का तांता लगा रहा। नमाज के बाद मोहल्ला सूफी टोला से अज़ीज पहलवान और गफूर पहलवान दरगाह पर चादरों का जुलूस लेकर पहुंचे। राजू हज़हरी ने नात-ओ-मनकबत का नज़राना पेश किया। शाम को महफिल-ए-सिमा में फनकार निज़ाम साबरी ने ख़्वाजा गरीब नवाज़, वारिसे पाक, साबिरे पाक, सरकार शाहदानावली की शान में कलाम पेश किये। दरगाह के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खां बब्बू मियां ने सभी ज़रूरतमन्दों की अर्जियां दरबार में पेश की।
इस मौके पर सदर यूसुफ इब्राहीम, अज़हर बेग, खलील कादरी, सलीम रज़ा, वसी अहमद वारसी, आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।