लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वापस लौटे प्रवासी कामगारों को रोजगार देने के साथ ही अन्य प्रतिभावान लोगों को उनकी क्षमता के अनुरूप काम देने के प्रयास में जुटी योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को एक और बड़ा फैसला किया। लोकभवन में हुई टीम 11 की बैठक में फैसला किया गया कि महिलाओं को रोजगार का बड़ा मौका देते हुए राज्य में करीब 50 हजार “बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी” नियुक्त की जाएंगी जो बैंकिंग सुविधाओं में मदद करेंगी।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी” आम लोगों की बैकिंग सुविधाओं में मदद करेगी। हर ग्राम पंचायत में “बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी” नियुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हर “बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी” को पहले 6 महीने तक 4 हजार रुपये प्रतिमाह और 6 महीने पश्चात चार हजार रुपये प्रतिमाह एवं बैंक से कमीशन प्राप्त होगा। जो “बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी” बैंक संबंधी लेन-देन में जितने ज्यादा लोगों की मदद करेंगी, उसे उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा ।
4 thoughts on “उत्तर प्रदेश : 50 हजार “बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी” की होगी नियुक्ति, जानिये क्या होगा काम और मेहनताना”
Comments are closed.
9411279707 and 9720377337
Sir jo pahle se bank mitra hai 2014 se aaj tak inko 5000 per month Khan gye 2020 chal rha hai
Sir jo pahle se bank mitra hai 2014 se aaj tak inko 5000 per month Khan gye 2020 chal rha hai sir plz reply
Sir I request u
Or jo phle ki banking corresponded sakhi hai unhe bhi yhi subidhaai milengi ya nhi kyuki unhone bhi aesi mushkil halato me mahatpurn bhumika nibhai h ladies ko to ghar or bhar dono hi manaje krne parte h
Batane ki krpa kare