उत्तर प्रदेश : कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस का हमला, एक दिन में 3 लोगों की मौत

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे कुछ लोगों पर अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) का भी हमला हो रहा है। अभी तक इस तरह के मामले महाराष्ट्र और गुजरात में ज्यादा आ रहे थे पर अब उत्तर प्रदेश में भी यह बड़ा खतरा बन गया है। इसकी चपेट में आने के बाद शुक्रवार को मेरठ में 1 और झांसी में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

एक तरफ प्रदेश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है, दूसरी ओर अब इसके साथ ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस (Mukaramycosis) ने कोरोना संक्रमण से उबरे लोगों के लिए नया खतरा पैदा कर दिया है। ब्लैक फंगस सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है जो कि कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं और उन्हें मधुमेह (Diabetes) है। ब्लैक फंगस ऐसे लोगों के फेफड़ों, आंखों और दिमाग पर असर डाल रहा है और कई मामलों में मरीजों की जान पर बन  रही है। इसके प्रभाव से लोगों की आंखों में रोशनी भी खत्म हो रही है। यह शरीर में बहुत तेजी से फैलता है और कई अंग बेहद प्रभावित हो सकते हैं।

मेरठ में न्यूटिमा में भर्ती मुजफ्फरनगर के एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई जबकि होप अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीज की आंख खराब हो गई। इस मरीज की आंख को निकालना पड़ा। इसके बाद से मेरठ जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसके अलावा मेरठ मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 5 मरीजों का इलाज चल रहा जबकि हालत गंभीर होने पर 2 दिन पहले एक मरीज को दिल्ली रेफर किया गया था।

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती ब्लैक फंगस के दोनों मरीजों की शुक्रवार को मौत हो गई है। यहां पर मंगलवार को एमआरआइ जांच में 5 लोगों में ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई थी जिनमें से 2 लोग मेडिकल कालेज में भर्ती थे।

गाजियाबाद में भी ब्लैक फंगस के 4 मरीज मिले हैं। ये चारों राजनगर स्थित हर्ष पॉलीक्लीनिक में इलाज कराने पहुंचे हैं। डॉ.बीपी त्यागी ने बताया कि ब्लैक फंगस कोरोना इलाज के दौरान अधिक स्टेरायड लेने से होता है। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीजों को यह अपना शिकार बनाता है।

हवा से फैलता है ब्लैक फंगस

 ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस एक ऐसी बीमारी है जो कि किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि वातावरण में हवा के माध्यम से सांस लेने पर इंसान के अंदर प्रवेश करता है। खासकर यह बीमारी उन लोगों को होती है जो कि कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और उन्हेंं डायबिटीज है। यह बीमारी उनको होती है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद ही कमजोर है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

5 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

5 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

5 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

6 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago