उत्तर प्रदेश : कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस का हमला, एक दिन में 3 लोगों की मौत

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे कुछ लोगों पर अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) का भी हमला हो रहा है। अभी तक इस तरह के मामले महाराष्ट्र और गुजरात में ज्यादा आ रहे थे पर अब उत्तर प्रदेश में भी यह बड़ा खतरा बन गया है। इसकी चपेट में आने के बाद शुक्रवार को मेरठ में 1 और झांसी में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

एक तरफ प्रदेश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है, दूसरी ओर अब इसके साथ ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस (Mukaramycosis) ने कोरोना संक्रमण से उबरे लोगों के लिए नया खतरा पैदा कर दिया है। ब्लैक फंगस सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है जो कि कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं और उन्हें मधुमेह (Diabetes) है। ब्लैक फंगस ऐसे लोगों के फेफड़ों, आंखों और दिमाग पर असर डाल रहा है और कई मामलों में मरीजों की जान पर बन  रही है। इसके प्रभाव से लोगों की आंखों में रोशनी भी खत्म हो रही है। यह शरीर में बहुत तेजी से फैलता है और कई अंग बेहद प्रभावित हो सकते हैं।

मेरठ में न्यूटिमा में भर्ती मुजफ्फरनगर के एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई जबकि होप अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीज की आंख खराब हो गई। इस मरीज की आंख को निकालना पड़ा। इसके बाद से मेरठ जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसके अलावा मेरठ मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 5 मरीजों का इलाज चल रहा जबकि हालत गंभीर होने पर 2 दिन पहले एक मरीज को दिल्ली रेफर किया गया था।

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती ब्लैक फंगस के दोनों मरीजों की शुक्रवार को मौत हो गई है। यहां पर मंगलवार को एमआरआइ जांच में 5 लोगों में ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई थी जिनमें से 2 लोग मेडिकल कालेज में भर्ती थे।

गाजियाबाद में भी ब्लैक फंगस के 4 मरीज मिले हैं। ये चारों राजनगर स्थित हर्ष पॉलीक्लीनिक में इलाज कराने पहुंचे हैं। डॉ.बीपी त्यागी ने बताया कि ब्लैक फंगस कोरोना इलाज के दौरान अधिक स्टेरायड लेने से होता है। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीजों को यह अपना शिकार बनाता है।

हवा से फैलता है ब्लैक फंगस

 ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस एक ऐसी बीमारी है जो कि किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि वातावरण में हवा के माध्यम से सांस लेने पर इंसान के अंदर प्रवेश करता है। खासकर यह बीमारी उन लोगों को होती है जो कि कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और उन्हेंं डायबिटीज है। यह बीमारी उनको होती है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद ही कमजोर है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago