लखनऊ। (UP Vigilance issued number for bribery complaint) उत्तर प्रदेश में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की घूस लेने की शिकायत को लेकर एक नंबर जारी किया गया है। सतर्कता (Vigilance) अधिष्ठान के प्रभारी निदेशक पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि 9454401866 पर फोन करके घूस मांगने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। 

रामाशास्त्री ने बताया कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक इस हेल्पलाइन नंबर पर घूसखोरी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत का तत्काल संज्ञान लिया जाएगा और जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी। शिकायत कर्ता का नाम कार्रवाई होने तक गोपनीय रखा जा सकता है।

पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि विजिलेंस विभाग के अधिकारियों की विवेचना और तमाम अन्य जरूरतों के लिए अभी हाल ही में 4 दिन की ट्रेनिंग गाजियाबाद सीबीआई अकैडमी के अधिकारियों से करवाई गई है। कोरोना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए यह ट्रेनिंग वर्चुअल क्लास के माध्यम से कराई गई थी।

विजिलेंस विभाग जल्द ही एक वेबसाइट भी शुरू करने की तैयारी में है। सेक्टर के 10 जिलों में विजिलेंस विभाग के थाने खोलने की भी तैयारी की जा रही है। अभी वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, बरेली और मेरठ विजिलेंस सेक्टर के जिले हैं, जहां पर ये सुविधाएं मिलेंगी।

error: Content is protected !!