बरेली। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले ज्यादातर पत्रकारों के परिवारों को सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हुई है। पत्रकार संगठन उपजा ने इन सभी को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरे पत्रकारों के आश्रितों को लाभान्वित करने के लिए 31 जुलाई 2021 को लखनऊ में इण्डिया टीवी के संपादक रजत शर्मा की अगुवाई में आनन-फानन में एक कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड से जान गंवाने वाले कुछ पत्रकारों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी।
उपजा के अध्यक्ष रमेश चंद्र जैन एवं उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ई-मेल भेजकर कहा कि कुछ जटिल कागजी औपचारिकताओं को वक्त पर पूरा नहीं कर पाने के कारण प्रदेश में अधिसंख्य पत्रकारों के आश्रित 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि पाने से वंचित रह गए है। इस सहायता राशि से वंचित रह गए कोविड मृतक पत्रकारों के आश्रितों को भी अविलम्ब 10-10 लाख रुपये दिए जाने चाहिए।