BareillyLive : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने आज बरेली के मुख्य बाजारों में व्यापारी सम्पर्क यात्रा निकाली। इस यात्रा को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। डॉक्टर अरुण कुमार स्वयं इस यात्रा में शामिल रहे। इस यात्रा में उद्योग व्यापार संगठन से जुड़े हुए सैकड़ों व्यापारी बंधुओं ने हिस्सा लिया। किला बाजार से प्रारंभ हुई यह सम्पर्क यात्रा साहूकारा फाटक, सर्राफा बाजार, नीम की चढ़ाई, बड़ा बाजार, कुतुब खाना, शिवाजी मार्ग आलमगिरीगंज होते हुए मठकी चौकी पर संपन्न हुई। यात्रा की अगुवाई संगठन के महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संरक्षक डॉ पवन सक्सेना, डॉ विनोद पागरानी, संरक्षक धर्मेंद्र गुप्ता, डॉ प्रमेंद्र माहेश्वरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा भरतौल आदि द्वारा की गई। बरेली के सघन बाजारों से हो कर गुज़री इस यात्रा में संगठन के पदाधिकारियों ने बाजार के दुकानदारों को 19 फरवरी को होने वाले व्यापारी सम्मेलन का निमंत्रण पत्र भी देकर उनको सम्मेलन हेतु आमंत्रित किया। यात्रा का बाजार में जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ। यात्रा में महानगर युवा अध्यक्ष अग्रिम गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, महानगर कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष सौरव अग्रवाल विशेष रूप से शामिल रहे। यात्रा का संयोजन महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया। विदित है कि 19 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से बरेली के स्पर्श लॉन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का विशाल व्यापारी सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सरकार के अनेकों मंत्रियों के अतिरिक्त बरेली मंडल के तमाम जनप्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं सम्मेलन में बरेली जनपद तहसीलों से एवं बरेली महानगर से हजारों की संख्या में व्यापारियों के आने की उम्मीद है।
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…
Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को…
Bareillylive : पं. जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा चौकी चौराहे पर स्थापित करने के लिए…
Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में आज से आयुष्मान कार्ड कैम्प शुरू हो…
Bareillylive : ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसियशन एवं शब्द गंगा मंच के संयुक्त तत्वावधान में रानीपुर…
Bareillylive : श्री हरि मंदिर बरेली में तुलसी विवाह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।…