लखनऊ। “लॉकडाउन का अर्थ है पूर्ण लॉकडाउन। लॉकडाउन का सख्ती से शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए। इसका उल्लंघन अथवा दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।” उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन का सही से पालन नहीं होने की सूचनाओं के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यह सख्त निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति पर टीम-11 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने क्वारंटाइन के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने की बात फिर दोहराई है। कहा कि क्वारंटाइन किये गए लोगों को आवश्यक दूरी बनाकर रखा जाए।
सीएम ने कहा कि लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। किसी को भी सप्लाई चेन व्यवस्था का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाए। सप्लाई चेन में लगे लोगों की भी मेडिकल जांच होनी चाहिए।
कोरोना वायरस के संक्रमण की टेस्टिंग क्षमता को तेजी से बढ़ाए जाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंडल मुख्यालयों में एक टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए जिससे अधिक से अधिक संख्या में टेस्टिंग सम्भव हो सके। जांच कार्य में तेजी लाने के लिए अधिक से अधिक मेडिकल टेक्नीशियनों को प्रशिक्षण दिया जाए।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि रमजान का महीना प्रारंभ हो रहा है। इस महीने में आवश्यक सामग्री की सुचारु उपलब्धता के लिए सभी प्रबंध किए जाएं। इस अवधि में विशेष सावधानी बरती जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सहरी और इफ्तार के समय किसी भी प्रकार से भीड़ एकत्र न होने पाए। अनिवार्य सेवाओं में शामिल लोगों के मध्य भी सोशल/ऱफिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित हो।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…