लखनऊ। (Uttar Pradesh Madrasa Education Council Annual Examination 2020) उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा 2020 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए। इस बार बोर्ड परीक्षा में 81.99 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। पहले परिणाम 30 जून को घोषित होना था लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। परीक्षार्थी अपना परिणाम मदरसा बोर्ड की वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
सेकेंडरी (मुंसी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कालिम और फाजिल की वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से पांच मार्च तक प्रदेश के 552 केंद्रों में करवाई थीं। परीक्षा में कुल एक लाख 82 हजार 259 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें 97 हजार 348 छात्र और 84 हजार 911 छात्राएं थीं। परीक्षार्थियों में कुल एक लाख 28 हजार छात्र-छात्राएं संस्थागत और 44 हजार 57 छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत थे। बोर्ड परीक्षा में उपस्थित एक लाख 41 हजार 52 परीक्षार्थियों में से एक लाख 15 हजार 650 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालकों की संख्या 60,175 और बालिकाओं की संख्या 55457 है।
बोर्ड परीक्षा में पास हुए 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को एक-एक लाख रुपये, टैबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान राशि का खर्च अरबी-फारसी मदरसा विकास निधि से किया जाएगा। इसके साथ ही सेकेंडरी (मुंसी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम) के कंप्यूटर, गणित और विज्ञान विषय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 51-51 हजार रुपये, टैबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…