लखनऊ। (UP Police Recruitment 2020) उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड ने पुलिस विभाग में जेल वार्डन, फायरमैन (पुरुष) और कांस्टेबल घुड़सवार भर्ती के संबंध में एक नई अधिसूचना सूचना जारी की है। इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑफलाइन भर्ती परीक्षा 19 और 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को विज्ञापित सभी पदों पर भर्ती के लिए अपनी मेरिट कम प्रिफरेंस लिस्ट दर्ज करनी होगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लिंक भी लाइव कर दिया गया है। उम्मीदवार इस लिंक पर विजिट कर अपनी प्रिफरेंस लिस्ट 10 दिसंबर तक दर्ज कर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद प्रिफरेंस लिस्ट दर्ज करने का लिंक इनएक्टिव हो जाएगा।
आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रिफरेंस लिस्ट दर्ज करना जरूरी है। ऐसा न करने पर चुने गए अभ्यर्थियों को डिफाल्ट (स्वत: लागू) प्रिफरेंस के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। डिफाल्ट प्रिफरेंस लिस्ट है- फायरमैन, जेल वार्डन और कांस्टेबल घुड़सवार। जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के अंत में अंतिम रूप से चयनित होंगे, उन्हें उनके भर्ती परीक्षा में प्रदर्शन तथा दर्ज प्रिफरेंस लिस्ट के आधार पर ही रिक्त पदों पर भर्ती दी जाएगी।
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑफलाइन भर्ती परीक्षा 19 और 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने कहा कि आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार भर्ती के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर चेक करते रहें।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…