Breaking News

उत्तर प्रदेश : हॉटस्पॉट में तैनात पुलिसकर्मियों को पीपीई किट पहनना अनिवार्य, दो जांबाजों की मौत ने बढ़ाई महकमे की चिंता

लखनऊ। पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मी तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 64 पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 2 की मौत ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अपने दो जांबाजों की मौत से सबक लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर रेड जोन के हॉट स्पॉट में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए पीपीई किट (PPE Kit) पहनना अनिवार्य कर दिया है। पुलिसकर्मियों को सभी सुरक्षा उपकरण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

कानपुर में तैनात महिला आरक्षी हालांकि एक माह से मेडिकल अवकाश पर थीं। बताया गया कि इस महिला पुलिसकर्मी ने बीती दो मई को बच्चे को जन्म दिया था। अस्पताल में एक परिवारीजन से उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ और उनकी 5 मई को मृत्यु हो गई। आगरा में एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात सिपाही की 1 मई को बीमारी से मृत्यु हुई थी और इसके दो-तीन बाद आई टेस्ट रिपोर्ट से पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थे। राज्य में 62 अन्य पुलिसकर्मी कोरोना के संक्रमण से लड़ रहे हैं। इनमें कानपुर में सबसे अधिक 24 और फीरोजाबाद में 17 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि रेड जोन के हॉट स्पॉट में तौनात किए गए पुलिसकर्मी पीपीई किट जरूर पहनेंगे। उन्होंने सभी एसएसपी व एसपी को जवानों के बीच जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी करने व पुलिसकर्मियों को सभी सुरक्षा उपकरण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। डीडीपी ने बताया कि 10 हजार और पीपीई किट का ऑर्डर भी दिया गया है। अस्पतालों व अन्य प्रमुख स्थानों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को फेस शील्ड व अन्य उपकरण का इस्तेमाल हर हाल में करने को कहा गया है। पुलिस के सभी कार्यालयों और थानों का नए सिरे से सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश भी दिया गया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago