Bareilly News

उत्तर प्रदेश : पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन की तैयारी

बरेली। सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं पेंशनर्स ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। विभिन्न संगठनों के कर्मचारी नेताओं की गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई बैठक में इसे लेकर आगामी कार्यक्रमों को पूर्णरूप से सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्षता कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान एवं संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर विवेक शर्मा ने किया।

बैठक का आयोजन मंच के जिला सचिव एवं कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवेश गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुए आंदोलन के दौरान प्रदेश के लगभग सभी सांसदों एवं विधायकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जायज ठहराते हुए अपने समर्थन पत्र दिये थे लेकिन सरकार ने अभी तक हमारी मांग नहीं मानी है।

जिला संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को धार देने के लिए कार्यालय-कार्यालय जाकर जनसम्पर्क किया जाएगा। अब इसी मांग को लेकर सरकार से आर-पार की लडाई लड़ी जाएगी। बेसिक शिक्षा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तापस मिश्रा ने कहा सरकार के अडियल रुख की वजह से कर्मचारियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों में भारी रोष है।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ अंचल अहेरी ने कहा कि सांसदों और विधायकों को दो-दो, तीन-तीन जबकि अप्रैल 2005 के बाद उत्तर प्रदेश की सरकारी सेवा में आये कर्मचारियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों को पेंशन नहीं, सरकार की यह दोहरी नीति अब नहीं चलेगी। मंच के जिला सचिव शिवेश गुप्ता ने कहा कि एस्मा लगाकर सरकार हमें डराने का काम कर रही है लेकिन हम डरने वाले नहीं, हमें पुरानी पेंशन बहाली से कम कुछ मंजूर नहीं। राजस्व संग्रह अमीन संघ के सर्वेश शर्मा ने कहा कि यदि सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो आगामी विधानसभा चुनाव में परिणाम भयंकर होंगे।

गौरतलब है कि कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच में कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, इंजीनियर्स संघ, राजस्व निरीक्षक संघ, लेखपाल संघ, विकास भवन कर्मचारी एसो., संग्रह अमीन संघ, सफाई कर्मचारी संघ, कोषागार, लोक निर्माण, एनसीसी, वाणिज्य कर, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, कृषि, श्रम, निबंधन, आयुर्वेदिक कॉलेज एवं सिंचाई आदि दर्जनों विभागों के कर्मचारी संगठन शामिल हैं।

बैठक में मुख्य रूप से तापस कुमार मिश्रा, सुनील कुमार जैन, मुकेश सिंह चौहान, इंजीनियर विवेक शर्मा, शिवेश गुप्ता, त्रिवेणी सहाय, सर्वेश शर्मा, सूर्य प्रकाश, अजरार आगा, दीनदयाल रस्तोगी, कमलेश शर्मा, नरेंद्र गंगवार, गोविंद सिंह, अंकित पटेल, मनोज चतुर्वेदी, देवकुमार पटेल, शशि भूषण, जगपाल भाटी, संजीव चौहान एवं भूषित सक्सेना आदि शामिल रहे।

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago