बरेली। सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं पेंशनर्स ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। विभिन्न संगठनों के कर्मचारी नेताओं की गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई बैठक में इसे लेकर आगामी कार्यक्रमों को पूर्णरूप से सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्षता कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान एवं संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर विवेक शर्मा ने किया।
बैठक का आयोजन मंच के जिला सचिव एवं कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवेश गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुए आंदोलन के दौरान प्रदेश के लगभग सभी सांसदों एवं विधायकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जायज ठहराते हुए अपने समर्थन पत्र दिये थे लेकिन सरकार ने अभी तक हमारी मांग नहीं मानी है।
जिला संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को धार देने के लिए कार्यालय-कार्यालय जाकर जनसम्पर्क किया जाएगा। अब इसी मांग को लेकर सरकार से आर-पार की लडाई लड़ी जाएगी। बेसिक शिक्षा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तापस मिश्रा ने कहा सरकार के अडियल रुख की वजह से कर्मचारियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों में भारी रोष है।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ अंचल अहेरी ने कहा कि सांसदों और विधायकों को दो-दो, तीन-तीन जबकि अप्रैल 2005 के बाद उत्तर प्रदेश की सरकारी सेवा में आये कर्मचारियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों को पेंशन नहीं, सरकार की यह दोहरी नीति अब नहीं चलेगी। मंच के जिला सचिव शिवेश गुप्ता ने कहा कि एस्मा लगाकर सरकार हमें डराने का काम कर रही है लेकिन हम डरने वाले नहीं, हमें पुरानी पेंशन बहाली से कम कुछ मंजूर नहीं। राजस्व संग्रह अमीन संघ के सर्वेश शर्मा ने कहा कि यदि सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो आगामी विधानसभा चुनाव में परिणाम भयंकर होंगे।
गौरतलब है कि कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच में कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, इंजीनियर्स संघ, राजस्व निरीक्षक संघ, लेखपाल संघ, विकास भवन कर्मचारी एसो., संग्रह अमीन संघ, सफाई कर्मचारी संघ, कोषागार, लोक निर्माण, एनसीसी, वाणिज्य कर, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, कृषि, श्रम, निबंधन, आयुर्वेदिक कॉलेज एवं सिंचाई आदि दर्जनों विभागों के कर्मचारी संगठन शामिल हैं।
बैठक में मुख्य रूप से तापस कुमार मिश्रा, सुनील कुमार जैन, मुकेश सिंह चौहान, इंजीनियर विवेक शर्मा, शिवेश गुप्ता, त्रिवेणी सहाय, सर्वेश शर्मा, सूर्य प्रकाश, अजरार आगा, दीनदयाल रस्तोगी, कमलेश शर्मा, नरेंद्र गंगवार, गोविंद सिंह, अंकित पटेल, मनोज चतुर्वेदी, देवकुमार पटेल, शशि भूषण, जगपाल भाटी, संजीव चौहान एवं भूषित सक्सेना आदि शामिल रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…