अपनी कोर टीम के साथ बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रवासी मजदूरों के सामने लॉकडाउन समाप्ति के उपरांत संभावित परिस्थितियों के दृष्टिगत 15 लाख नए रोजगार अवसरों के सृजन का निर्देश दिया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन में कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती से लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हॉटस्पॉट घोषित किए गए सभी क्षेत्रों में प्रत्येक घर को सैनिटाइज करने का आदेश भी दिया है।   

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेजने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में अनुमन्य गतिविधियों की कार्ययोजना बनाकर कोरोना के वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। 

हर जिले में हो 15 से 25 हजार लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया महिला स्वयं सहायता समूहों को व्यापक रूप से मजबूत करते हुए मास्क आदि बनाने के कार्य से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमरा को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जिले में 15 से 25 हजार लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।  जो भी लोग बाहर से आएंगे, उन्हें 14 दिनों तक मेडिकल क्वारंटाइन में रखा जाएगा। हरियाणा से जो लोग सोमवार देर रात तक आए हैं, उनको क्वारंटाइन में रखा गया है। अन्य प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों की सूची बनाकर, चरणबद्ध तरीके से मेडिकल टेस्ट करवाकर, नियमित व्यवस्था के आधार पर उत्तर प्रदेश में लाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। 

सभी कोरोना टेस्टिंग लैब में पूल टेस्टिंग की व्यवस्था हो

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि उच्च अधिकारी एल-1, एल-2 व एल-3 अस्पतालों, शेल्टर होम और क्वारंटाइन सेंटरों का नोडल अधिकारी के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक नियमित रूप से निरीक्षण करें। सभी कोरोना टेस्टिंग लैब में पूल टेस्टिंग की व्यवस्था की जाए। आवश्यकता पड़े तो बाहर से आने वालों की पूल टेस्टिंग भी की जाए। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 मई, 2020 के पश्चात औद्योगिक इकाइयों को किस प्रकार शुरू किया जाए, इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार करने को भी कहा है। प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की कार्ययोजना बनाने को भी कहा गया है। सीएम ने कहा कि निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होने पर शासन द्वारा अनुमन्य राशि से दिवंगत का अन्तिम संस्कार कराया जाए। वर्तमान समय में बड़ी मात्रा में भूसा उपलब्ध रहता है। इसके दृष्टिगत निराश्रित गोवंश के लिए गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा बैंक स्थापित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा- रोजगार के 15 लाख नए अवसर सृजित किए जाएं

अपनी कोर टीम के साथ बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रवासी मजदूरों के सामने लॉकडाउन समाप्ति के उपरांत संभावित परिस्थितियों के दृष्टिगत 15 लाख नए रोजगार अवसरों के सृजन का निर्देश दिया। इस क्रम में कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी कार्य कर रही है। सीएम ने दूसरे प्रदेशों से लॉकडाउन के दौरान अब तक यूपी में आए सभी प्रवासी श्रमिकों व युवाओं के लिए गांवों, कस्बों और संबंधित जनपदों में ही 15 लाख रोजगार और नौकरियां उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई कमिटी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने श्रमिकों और युवाओं को राज्य में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की।

error: Content is protected !!