लखनऊ। कोरोना वायरस (कोविड-10) के संक्रमण से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने शब-ए-बारात के मौके पर कब्रिस्तान और दरगाहों में लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने भी दरगाहों और कब्रिस्तान के ट्रस्टी और प्रबंधन समितियों को निर्देशित किया है कि वे अपने परिसर में लोगों को प्रवेश न दें।
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसएम शोएब ने मुतवल्लियों को भेजे पत्र में कहा कि वे लोगों को अपने घरों में ही इबादत करने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि लॉकडाउन की अवहेलना न हो। फरमान में साफ कहा गया है कि अगर आदेश की अवहेलना होती है तो सारी जिम्मेदारी मुतवल्ली की होगी।
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने भी दरगाहों और कब्रिस्तान के ट्रस्टी और प्रबंधन समितियों को निर्देश दिया है कि वे अपने परिसर में लोगों को प्रवेश न दें। बोर्ड ने कहा है कि लोगों को 9 अप्रैल को घरों में ही इबादत करनी चाहिए।
आगामी
गुरुवार को शब-ए-बारात है। शब-ए-बारात की रात लोग मस्जिदों और घरों में इबादत करते
हैं। इसके बाद कब्रिस्तान जाते हैं और अपने परिवारीजनों की कब्र पर फातिहा पढ़ते
हैं और दरगाह में मजार पर चादरपोशी करते हैं।
गौरतलब
है कि कोरोना वायरस महामरी की चेन ब्रेक करने के लिए इस समय देश में 21 दिन का
लॉकडाउन चल रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत हुई, साथ ही 354 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की
संख्या बढ़कर 4421 हो गई है। इनमें 3981 सक्रिय
हैं, 325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी
दे दी गई है। अब तक कुल 114 लोगों की इस मारामारी की वजह से मौत हो चुकी है।