May 16, 2024

The Voice of Bareilly

उत्तर प्रदेश:बरेली के नये एसएसपी बने घुले सुशील चन्द्रभान,14 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश,बरेली के नये एसएसपी बने घुले सुशील चन्द्रभान,14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला ,बरेली,एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान,एसएसपी बरेली,

बरेली। रविवार देर रात  योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव किया हैं।उन्होंने 14 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। हाल ही में बरेली कांवड़ विवाद के बाद सीएम योगी ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का तबादला करके 32वीं वाहिनी पीएसी भेज दिया है। उनकी जगह पर सीतापुर के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे घुले सुशील चंद्रभान को बरेली SSP की जिम्मेदारी दी गई है।

घुले सुशील चन्द्रभान को बरेली का नया एसएसपी बनया गया है और प्रभाकर चौधरी को लखनऊ भेज दिया है। अब आईपीएस प्रभाकर चौधरी सेनानायक 32वीं वाहिनी पी०ए०सी०, लखनऊ में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। सरकार ने बरेली, मिर्जापुर, कन्नौज, सीतापुर, बांदा, संभल और अलीगढ़ समेत कई जिलों के आईपीएस अधिकारी बदले हैं।

आदेश के अनुसार, संतोष कुमार को मिर्जापुर से अब लखनऊ भेजा गया है। इसके साथ ही कुंवर अनुपम सिंह को कन्नौज से अमरोहा, विनीत जायसवाल को लखनऊ से चन्दौली, अभिनन्दन को बांदा से मिर्जापुर, मोहम्मद मुश्ताक को आगरा से ललितपुर ट्रांसफर किया गया है।