Bareilly News

कूच बेहार ट्राफी के दूसरे दिन उ.प्र की टीम 114 रन पर ढेर, म. प्र. की 300 रनों की बढ़त

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कूच बेहार ट्राफी के दूसरे दिन गुरुवार को उ.प्र. के खिलाड़ी कल (बुधवार) के स्कोर 87 में 27 रन और जोड़ कर 114 पर ढेर हो गए। म.प्र. के गेंदबाजों ने आज सुबह पिच पर नमी का फायदा उठाते हुए उ.प्र. के पांचों बल्लेबाजों को शुरुआती सात ओवर में पवेलियन भेज दिया। इस तरह म. प्र. ने पहली इनिंग में उ.प्र. पर 43 की बढ़त हासिल की। दूसरी इनिंग में म.प्र. की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक म.प्र. के रुद्रांश सिंह 24 रन पर और स्पर्श धाकर 12 रन बना कर क्रीज पर जमे हुए थे। इस तरह मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 47 रन और जारी दूसरी पारी में 257 रन के साथ 300 रनों की बढ़त पर है और उसके छह खिलाड़ियों का पिच पर उतरना बाकी है। म.प्र. की दूसरी पारी के बाद उ.प्र. की टीम दिए गए लक्ष्य को भेदने उतरेगी। रोमांचक हो चुके मैच में तीसरे और चौथे दिन का खेल बाकी है। मैच के दूसरे दिन सीडीओ जग प्रवेश, एसपी नार्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, विनय खंडेलवाल सहित शहर के गणमान्य लोग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे। इनका स्वागत बीसीए के संरक्षक और एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने किया।

दूसरे दिन के खेल का आगाज उ.प्र. की टीम के एस राय और अक्षय दुबे ने किया। दोनों ने कल (बुधवार) के स्कोर 87/5 से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि दोनों कुछ खास नहीं कर पाए। सुबह की ओस ने म.प्र. के गेंदबाजों की मदद की। जिन्होंने मात्र 7.2 ओवर खर्च कर उ.प्र. के बचे हुए पांच विकेट हासिल किए। उ.प्र. के पांचों बल्लेबाज 27 रन जोड़ कर अपनी टीम का स्कोर 114 ही पहुंचा सके। उ.प्र. की ओर से राना (13 रन, 52 गेंद, 1 चौका), भव्य गोयल (20 रन, 36 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का), मुहम्मद अमान (14 रन, 40 गेंद, 3 चौके), अक्षय दुबे (15 रन, 61 गेंद, 1 चौका) और अंकुर शर्मा (11 रन, 7 गेंद, 2 चौके) ही दहाई के अंक तक पहुंच पाए। उ.प्र. की टीम को बिखेरन में रोहत सिहं राजावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोहित ने 33 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया। उनके चार ओवर मेडन रहना उनकी गेंदों की धार बताता है। अवनेश चावला ने 3 और ईशान चौधरी ने दो खिलाड़ियों को आउट कर रोहित का अच्छा साथ निभाया।

दूसरी इनिंग में म.प्र. के ओपनर मनल और यशवर्धन ने संभल कर और तेजी से खेलना शुरू किया। दोनों ने कमजोर गेंदों को सीमा पार भेज कर टीम के लिए ज्यादा स्कोर करने का इरादा जाहिर कर दिया। दोनों के खेल को देखकर कहा जा सकता है कि म.प्र. की टीम तेजी से खेलकर उ.प्र. के सामने बड़ा लक्ष्य रखना चाहती है। लंच से पहले 20 ओवर में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम का स्कोर 60 रन पहुंचा दिया। हालांकि इसी ओवर में उ.प्र. के गेंदबाज किशन सिंह की गेंद पर मनल चौहान चूक गए और 23 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे।

विकेटकीपर अक्षय दुबे ने कोई गलती नहीं की और मनल के रूप में दूसरी इनिंग में म.प्र. का पहला विकेट गिरा। तब तक म.प्र. की बढ़त पहली इनिंग के 43 रन को मिला कर 103 हो चुकी थी। मनल के आउट होने के बाद भी म.प्र. के खिलाड़ियों ने तेजी से खेलना जारी रखा और चार विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। इसमें यशोवर्धन सिंह चौहान (68 रन, 134 गेंद, 11 चौके), अंश बागड़िया (88 रन, 139 गेंद, 13 चौके), कप्तान सोहम पटवर्धन (35 रन, 59 गेंद, 5 चौके), रुद्रांश सिंह (24 रन, 49 गेंद, 2 चौके) और स्पर्श धाकर (12 रन, 31 गेंद, 2 चौके) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। म.प्र. के लिए रुद्रांश और स्पर्श का रन बटोरना जारी है और ये दोनों शुक्रवार को मैच का आगाज करेंगे। कृपया विस्तृत लाइव स्कोर के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें…https://www.bcci.tv/domestic/cooch-behar-trophy/match/14440

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago