लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के खत्म होने में अभी भले ही डेढ़ सप्ताह बाकी हो पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने तत्कालीन परिस्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी बिना मास्क के घर से बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी। इसके लिए सरकार गरीबों को फ्री में खादी के मास्क उपलब्ध कराएगी। साथ ही साफ कर दिया कि अन्य कई तरह की बंदिशें भी जारी रहेंगी।
मुख्यमंत्री आदित्यानाथ ने शनिवार को यहां टीम-11 की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यदि लॉकडाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत सबको मास्क पहनना होगा। प्रदेश सरकार 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क तैयार कराएगी। ये विशेष मास्क, ग़रीबों को फ्री में मिलेगा। अन्य नागरिकों को खादी मास्क बेहद सस्ते दाम पर उपलब्ध होगा। खादी मास्क कपड़े का रीयूज वाला वाशेबुल मास्क होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन खुलने पर हालात बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे। ऐसे में जो जहां फंसा होगा, वहां से आने का प्रयास करेगा। इन हालात में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। इसके लिए अभी से कार्ययोजना तैयार करें। स्कूल, कॉलेज, अलग-अलग तरह के बाजार और मॉल कब और कैसे खुलेंगे इसकी कार्ययोजना तैयार करें। हर जरूरतमंद तक समय पर भोजन पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद लें। संबंधित जिलों के जिलाधिकारी से समन्वय कर आंगनबाड़ी का पौष्टिक आहार भी घर-घर तक पहुंचाएं।
फिलहाल पूरे दश में 14 अप्रैल 2020 तक पूरे देश में लॉकडाउन है। बाजार, शिक्षण संस्थान बंद हैं। ट्रेनें, बसें, टैक्सियां हवाई जहाज कुछ भी नहीं चल रहे। बैठक में कहा गया लॉकडाउन खुलने का मतलब पूरी छूट नहीं होगा। सरकार लॉकडाउन हटने की सूरत में कई बंदिशें बरकरार रखेगी। इसका मकसद अफ़रातफ़री को रोकना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार बेसिक-माध्यमिक स्कूल और कॉलेज आगे भी एक निश्चित अवधि तक बंद रखेगी लेकिन तकनीकी और व्यवसायिक कॉलेज खोलने की तैयारी है। लॉकडाउन जब खुलेगा तब पहले उन लोगों को आने-जाने में तवज्जों दी जाएगी जो कई दिनों से इधर-उधर फंसे हुए हैं और घर नहीं जा पा रहे हैं। इसके लिए सीमित दायरे में परिवहन सेवा शुरू होगी।
लॉकडाउन खत्म होने के बाद बाजार और मंडियों को खोला जाएगा। माल में मल्टीपलेक्स को इस दायरे से बाहर रखने की योजना बन रही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि डीएम और एसपी लॉकडाउन हटाने के बाद के हालात का आकलन अभी कर लें जिससे बाद में आने वाली मुश्किलों से निपटा जा सके। सरकार का जोर 15 अप्रैल के बाद भी कहीं भी किसी रूप में भीड़ न लगने देने का है। मौजूदा वक्त की सारी ऐहतियात बाद में भी सख्ती से बरती जाएगी। इसमें समूह में न निकलने से लेकर सैनिटाइजेशन तक शामिल हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…