लखनऊ। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने को लेकर लगाई जा रही अटकलों को मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को खारिज कर दिया। एक समाचार चैनल के साथ वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन नहीं होगा। हमारा प्रयास लोगों के जीवन के साथ उनकी आजीविका को भी बचाने का है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहले की अपेक्षा भले ही थोड़ी तेज है लेकिन अभी हम लॉकडाउन की ओर नहीं जा रहे हैं। अभी हमने प्रदेश में उन सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया है जहां पर 500 या अधिक एक्टिव केस हैं। ऐसे में लॉकडाउन की तरफ जाने की आवश्यकता भी नहीं होनी चाहिए। हमें मानवता के जीवन को भी बचाना है और उनकी जीविका को भी बचाना है। जीवन और जीविका को बचाने के इस क्रम में जो सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं उन्हीं में केंद्र के साथ हमारी सरकार ने नाइट कर्फ्यू के रूप में यह व्यवस्था तैयार की है।”

error: Content is protected !!